रुद्रपुर: पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल तो सख्त हुए एसएसपी

रुद्रपुर: पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल तो सख्त हुए एसएसपी

रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में नशा माफियाओं के खिलाफ लोगों का आक्रोश और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने के बाद एसएसपी ने नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त होने लगे हैं। एक फिर एसएसपी ने सभी थाना-चौकियों को प्रतिदिन शराब के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है। जिसके बाद पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब पकड़ी है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने इलाके में अभियान चलाया। इस बीच दारोगा धीरज टम्टा को चेकिंग के दौरान सामने से बाइक संख्या यूके-06 एवा-8582 आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देख बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार को दबोच लिया और उसके कब्जे से 100 पाउच कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरजीत सिंह निवासी बिंदु खेड़ा बताया। बताया कि वह बाइक पर कच्ची शराब की पाउच रखकर बेचता और सप्लाई भी करता है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। उधर, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जनपद पुलिस पिछले लंबे समय से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है, क्योंकि 2024 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाना सरकार का उद्देश्य भी है। मगर आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में नशा माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी थाना-चौकी पुलिस को अलग-अलग टारगेट दिया गया है। इसी के तहत वर्तमान में पुलिस कच्ची शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ चुकी है और अधीनस्थों को प्रतिदिन धरपकड़ की रिपोर्ट भी भेजना अनिवार्य किया है। अभियान लगातार जारी रहेगा।