नोएडा में हुआ बड़ा हादसा, कार में लगी आग से दो व्यक्ति जलकर हुए राख, शवों को पहचानना हुआ मुश्किल!
On

गौतम बुद्ध नगर, अमृत विचार। नोएडा में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ है। कार में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और उसके बाद कार के अंदर जल चुके शवों को बाहर निकाला है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
मामला नोएडा के थाना सेक्टर-113 स्थित प्लेटिनम सोसायटी का बताया जा रहा है। जिस कार में आग लगी है उसकी शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में सोसायटी में कार पहुंचने के बाद उसमें आग लग गई। जिसके चलते कार सवार दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई। पूरी घटना की पुलिस पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो सेल्समैन की मौत, मचा कोहराम