शाहजहांपुर: जमीनी विवाद में दिव्यांग भाई की हत्या, शव खेत में मिट्टी से दबाया
छोटे भाई ने अपने साले के साथ मिलकर बनाई योजना, बहन के गांव के पास दिया घटना को अंजाम
शाहजहांपु, अमृत विचार: थाना कांट क्षेत्र के गांव मुड़िगवां निवासी दिव्यांग 60 वर्षीय राजेश मिश्र की हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह उसका शव बहन के गांव मोतिहासा के बाहर खेत में मिट्टी में दबा मिला। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस जांच में मामला सम्पत्ति विवाद का सामने आने पर जब छोटे भाई गुड्डू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने सारा राज उगल दिया। उसने अपने साले विनय के साथ मिलकर बहन के गांव के पास घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अब फरार विनय की तलाश कर रही है।
कांट क्षेत्र के गांव मुड़िगवां निवासी हत्यारोपी गुड्डू ने बताया कि उनके बड़े भाई राजेश मिश्र एक पैर से विकलांग थे और उनकी शादी नहीं हुई थी। उन्हें जहां भी खाने को मिल जाता था, वहीं खा लेते थे और घर पर बने छप्पर में सो जाते थे। राजेश के नाम कुछ जमीन थी, जिसको उन्होंने भेज दिया था। मां के हिस्से की कुछ जमीन बची है, तथा श्रेणी तीन के अंतर्गत मेरे बड़े भाई राजेश के पास लगभग 10 बीघा जमीन है।
जिसको वह 40 हजार रुपये सलाना किराए पर दे देते थे। इन 40 हजार रुपयों में वह हम लोगों को कुछ नहीं देता था। वह न तो जमीन दे रहा था और न ही रुपये। कुछ पैतृक जमीन भी राजेश के नाम थी, जिसमें से कुछ बेच दी थी। कुछ बची है। इस कारण बड़े भाई राजेश से विवाद चलता रहता था, वह हमारा कोई कहना नहीं मानता था, मैंने कई बार राजेश से कहा जमीन न बेचो, लेकिन वह नहीं मान रहा था।
इस कारण मैंने अपने साले विनय के साथ मिलकर भाई राजेश को मारने की योजना बनाई और 23 नवंबर को राजेश की हत्या कर बहन के गांव मोतिहासा में बाबूराम के खेत में मिट्टी के अंदर छिपा दिया था, ताकि किसी को पता न चले।
इस तरह दिया घटना को अंजाम: मृतक के बहनोई राजेश ने बताया कि दिव्यांग राजेश को छोटे उनके भाई गुड्डू का साला विनय गुरुवार को उनके यहां लेकर आया था। इसके बाद शाम को कांट जाने की बात कहकर राजेश को साथ में लिए गया और रात में किसी राजेश की हत्या करके शव बाबूराम के खेत में दबा दिया।
बराह बनाने पहुंचे बाबूराम तब हुई जानकारी: मोतिहासा गांव निवासी बाबूराम अपने खेत में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बराह बनाने पहुंचे, तो वहां एक स्थान पर मिट्टी का ढेर जैसा लग रहा था। पास जाकर देखा तो मिट्टी के अंदर एक व्यक्ति का पैर दिखाई दे रहा था। तब फिर आसपास खेतों में मौजूद लोगों व गांव के लोगों को जानकारी दी। तब फिर राजेश की बहन रश्मि पत्नी राजेश कुमार ने शिनाख्त की।
बहन की तहरीर पर अज्ञात में दर्ज की रिपोर्ट: पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मौका मुआयना किया। एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए थे। फॉरेंसिंक टीम को भी बुला लिया गया था। मामला हत्या का लग रहा था, इसलिए पुलिस ने बहन से तहरीर लेकर अज्ञात में हत्या आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने संपत्ति विवाद सामने आने पर भाई गुड्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद आठ घंटे में घटना का खुलासा कर दिया।
संपत्ति विवाद में मामला सामने आने पर मृतक के छोटे भाई गुड्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया। गुड्डू के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और हत्या में शामिल गुड्डू के साले विनय की तलाश के लिए टीमें लगीं हुईं हैं।सुधीर जायसवाल, एएसपी सिटी
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: वीडियो कॉल कर दरोगा ने लगाया फंदा, दे दी जान