बहराइच: डंपर की टक्कर से बिजलीकर्मी की मौत, परिजनों में कोहराम

बहराइच: डंपर की टक्कर से बिजलीकर्मी की मौत, परिजनों में कोहराम

बहराइच, अमृत विचार। शहर में स्थित विद्युत उपकेंद्र बशीरगंज से ड्यूटी कर वापस घर जा रहे बिजली कर्मी को डंपर ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर तिलक गांव निवासी राम आधार उर्फ मून (33) पुत्र पतीराम कोतवाली नगर के मोहल्ला बशीरगंज में स्थित विद्युत उपकेंद्र में सीढ़ी मैन के पद पर तैनात था। 

cats

गुरुवार शाम को ड्यूटी कर वह बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। बहराइच राम गांव मार्ग पर फतेपुरवा गांव के पास डंपर ने टक्कर मार दी। मौके पर ही बिजली कर्मी की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक बिजली कर्मी था।

यह भी पढ़ें: राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, दिवाली से पहले मिल जायेगी बढ़ी सैलरी, पेंशनरों को होगा फायदा