शाहजहांपुर: वीडियो कॉल कर दरोगा ने लगाया फंदा, दे दी जान

शाहजहांपुर: वीडियो कॉल कर दरोगा ने लगाया फंदा, दे दी जान

परौर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना परौर के दरोगा 38 वर्षीय वरुण कुमार का शव शुक्रवार की सुबह फंदे से लटकता मिला। थाने के आवास में दरोगा का शव लटका मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई। थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया। मोबाइल फोन का ईयर पॉड उनके कान में लगा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

परौर थाने में तैनात दरोगा वरुण कुमार जनपद शमाली के थाना झिंझाना के गांव चौडीहेटी के रहने वाले थे। अपने पिता पुष्पेन्द्र कुमार की मौत के बाद मृतक आश्रित में वर्ष 2021 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। परौर थाने में 29 सितंबर 2022 में उनकी तैनाती हुई थी। इससे  पूर्व सेहरामऊ थाने में तैनात थे।

गुरुवार की देर शाम सरकारी कामकाज निपटने के बाद दरोगा अपने सरकारी आवास में चले गए थे। शुक्रवार को सुबह थाने में स्थित सरकारी आवास से जब दरोगा वरुण कुमार बाहर नहीं निकले। तो करीबी पुलिसकर्मी उनके आवास पर गए और दरवाजा खटखटाया। जब कोई आवाज नहीं हुई और उनका मोबाइल नहीं उठा तो पुलिसकर्मियों ने खिड़की से झांककर देखा। उनकी पंखे के कुंडे में देख वह सन्न रह गए। थाने में सूचना दी तो अफरातफरी मच गई।

थानाध्यक्ष अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उनके आवास पर पहुंचीं और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। दरवाजे को तोड़कर उनका शव निकालवाया।  सूचना पर कलान थाना प्रभारी गौरव त्यागी और नायब तहसीलदार पंकज कुमार की मौजूदगी में जांच पड़ताल की गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

सुबह नहीं खुला कमरे का दरवाजा
पुलिस के अनुसार, वह रात करीब 9.30 बजे थाना परिसर में बने अपने सरकारी आवास पर आ गए थे। सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला। जब वह ड्यूटी पर नहीं गए तो उनके करीब पुलिस कर्मी आवास पर गए, जहां उनका शव लटका मिला

मोबाइल से खुलेगा राज
कमरे में लटकते मिले दरोगा के शव के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उनका मोबाइल वीडियो कॉलिंग पर लगा था। पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया गया है।

एएसपी ग्रामीण ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने के साथ ही व्हॉट्सएप चैट की जानकारी की जाएगी। बहरहाल, मोबाइल की डिटेल से ही आत्महत्या करने के कारणों का राज खुलेगा।

पिता की जगह मिली थी नौकरी
दरोगा वरुण के पिता भी पुलिस विभाग में तैनात थे। उनके निधन के बाद मृतक आश्रित कोटे से वरुण को 2021 में उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति हुई थी। वह अकेले ही आवास में रहते थे। वह अविवाहित थे।

उपनिरीक्षक वरुण कुमार का शव अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। तत्काल परिवारीजनों को सूचना दी गई है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
-संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)

 

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर