गाजा में इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम शुरू, 13 बंधकों को किया जाएगा रिहा

गाजा में इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम शुरू,  13 बंधकों को किया जाएगा रिहा

गाजा। गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध में चार दिवसीय संघर्ष विराम प्रभावी हो गया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट दी। इजरायल और हमास के बीच लगभग सात सप्ताह चल संघर्ष में पहली राहत की शुरुआत हो गई है। 

हमास की ओर से महिलाओं और बच्चों सहित 13 बंधकों के समूह को मुक्त करने और संकटग्रस्त गाजा पट्टी में सहायता के प्रवाह को बढ़ाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संघर्ष विराम सुबह सात बजे (अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार तड़के पांच बजे ) शुरू होना था। युद्धविराम के हिस्से के रूप में कुछ फ़िलिस्तीनियों को बाद में इज़रायली जेलों से रिहा किया जाना है। 

ये भी पढ़ें:- Klebs-Löffler bacillus: पश्चिम अफ्रीकी देशों में डिप्थीरिया का प्रकोप, टीकाकरण पर जोर