जालंधर: गन्ना किसानों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी, रोका रेल यातायात 

जालंधर: गन्ना किसानों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी, रोका रेल यातायात 

जालंधर। पंजाब में जालंधर-लुधियाना राष्ट्रीय राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा खंड पर धानोवाली गांव के पास गन्ने का समर्थन मूल्य 380 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने और चीनी मिलों को चालू करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों द्वारा मंगलवार से शुरू अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता पर अमल करती है, भाजपा ध्रुवीकरण करती है: मल्लिकार्जुन खरगे

धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन आज किसानों ने रेल पटरियों पर धरना लगा कर रेल यातायात को भी बंद कर दिया है। धरने के कारण जालंधर लुधियाना राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भारी जाम की स्थित है जिसमें हजारों मुसाफिर फंसे हुए हैं। रेल पटरियों पर धरने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। फगवाड़ा के पास अमृतसर शताब्दी 12031 को रोक दिया गया।

किसानों ने 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस को चहेडू में रोक दिया। रेलवे विभाग की ओर से अभी तक 14 रेल गाड़ियों को डायवर्ट किया गया है जबकि चार रेल गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। अमृतसर से जालंधर और जालंधर से जम्मू जाने वाले रूट पर ही रेल गाड़ियों को चलाया जा रहा है। अभी तक राष्ट्रीय मार्ग के दोनों तरफ चल रही सर्विस लेन पर भी ट्रैफिक बंद कर देने का एलान कर दिया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष बलविंदर सिंह मल्ली ने कहा धरने में कोई बदलाव नहीं होगा। रेलवे ट्रैक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले में बुधवार को चंडीगढ़ में किसानों की बैठक की जानी थी, लेकिन बैठक न होने से किसानों का सरकार के प्रति गुस्सा फूट पड़ा है। किसानों ने घोषणा की है कि जब तक पंजाब सरकार गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग नहीं मान लेती, तब तक धरना जारी रहेगा। इसके बाद किसान संगठन 26 नवंबर को चंडीगढ़ कूच करेंगे।

ये भी पढ़ें - राजस्थान में चुनाव प्रचार का थमा दौर, मतदान होगा शनिवार को

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी