VIDEO : 'डंकी ड्रॉप 2' का पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज़, तापसी पन्नू-शाहरुख खान का दिखा रोमांस

मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज हो चुका है। इस रोमांटिक ट्रैक में किंग खान तापसी पन्नू के प्यार में लट्टू होते दिखाई दे रहे हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी खूबसूरत लग रही है। डंकी ड्रॉप 2 'लुट पुट गया' आते ही सोशल मीडिया पर भी छा गया है।
Shahrukh ho aur romance na ho? Hope you all like this creation of @ipritamofficial @arijitsingh, @swanandkirkire, #IPSingh and @Acharya1Ganesh.#DunkiDrop2 - #LuttPuttGaya song out now - https://t.co/kmzRLiwsrd#Dunki releasing worldwide in cinemas on 21st December, 2023. pic.twitter.com/dpyinq5jFa
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) November 22, 2023
इस गाने में अरिजीत सिंह की दिल छू लेने वाली आवाज है। वहीं प्रीतम ने इसे कंपोज किया है। लीरिक्स स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह द्वारा लिखे गए हैं। वहीं गाने के दिलकश डांस मूव्स गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किए हैं।
फिल्म डंकी ड्रॉप 2 को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्टर किया है। बता दें कि उन्होंने अपने 20 साल के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्में डायरेक्ट नहीं की। ऐसे में फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : VIDEO : 24 नवंबर को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी 'द वैक्सीन वॉर'