रायबरेली पुलिस में बड़ा उलटफेर, एसपी ने एक साथ 16 थानों के 68 उपनिरीक्षक और दो आरक्षी बदले 

रायबरेली पुलिस में बड़ा उलटफेर, एसपी ने एक साथ 16 थानों के 68 उपनिरीक्षक और दो आरक्षी बदले 

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिले की पुलिस में बड़ा परिवर्तन किया है। उन्होंने कुल 16 थानों के 68 उपनिरीक्षकों, दो आरक्षियों का ट्रांसफर किया है। एकसाथ बड़े पैमाने पर बदलाव को लेकर महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ने पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को बछरावां थाना का एसएसआई बनाया है। 

जगतपुर थाना से विकास सिंह को न्यायालय सुरक्षा में भेजा है। सरेनी थाना से मृत्युंजय कुमार का पूर्व में एसएसआई डलमऊ किया गया स्थानांतरण संशोधित करके उन्हें इसी पद पर जगतपुर भेजा गया है, जबकि पूर्व में ही नसीराबाद से जगतपुर भेजे गए एसएसआई विवेक त्रिपाठी को इसी पद पर डलमऊ भेजा गया है।

न्यायालय सुरक्षा पुलिस चौकी से जगन्नाथ मिश्र को लालगंज कोतवाली भेजा गया है। भदोखर थाना से पांच उपनिरीक्षकों निरंजन लाल को लालगंज, विश्राम लाल को ऊंचाहार, अमित मलिक को डलमऊ, अशोक कुमार को गदागंज, शैलेन्द्र कुमार को महराजगंज, रमेश चंद्र बाजपेई को जगतपुर भेजा गया है। 

मिल एरिया कोतवाली से आठ उपनिरीक्षकों पीयूष सिंह को लालगंज, बाल कुमार वर्मा को ऊंचाहार, अशोक कुमार को खीरों, राधेश्याम शर्मा को ऊंचाहार, देवपाल सिंह को सरेनी, अर्जुन कुमार पांडेय को शिवगढ़, प्रमोद गुप्ता को ऊंचाहार, दिनेश द्विवेदी को बछरावां भेजा गया है।

महराजगंज कोतवाली से आठ उपनिरीक्षकों सर्वेश यादव लालगंज, मुन्ना लाल मिश्रा गुरबक्स गंज, प्रेमचंद्र सलोन, राजवीर सिंह को डीह, हरिकिशोर सिंह, रामनारायण सरोज और अमित कुमार यादव को भदोखर व देवेश यादव को खीरों में तैनाती दी गई है। 

बछरावां थाना से चार उपनिरीक्षकों द्वारिका मिश्रा को भदोखर, राम औतार को खीरों, मानवेन्द्र सिंह और कैलाश सिंह को गुरबक्स गंज भेजा गया है। सुरेन्द्र प्रताप सिंह को हर हंदपुर से जगतपुर, छोटकउ को शिवगढ़ से खीरों, राकेश मिश्र को शिवगढ़ से भदोखर, अरशद नदीम को शिवगढ़ से मिल एरिया भेजा गया है।

लालगंज कोतवाली से आठ उपनिरीक्षकों मोहित कुमार को ऊंचाहार , वकील खान को गदागंज, देवेश चौधरी को सलोन, राजन कुमार को बछरावां, सोमनाथ सिंह को ऊंचाहार, सत्य प्रकाश यादव को ऊंचाहार, संतलाल यादव और सुनील कुमार वर्मा को मिल एरिया भेजा गया है। 

गुरूबाक्स गंज थाना से छः उपनिरीक्षकों विकास कुमार को ऊंचाहार, पुनीत मलिक को शहर कोतवाली, मो नफीस खान को गदागंज, दृगपाल सिंह को महराजगंज, अभय कुमार तिवारी को मिल एरिया,  हरिश्चंद यादव को बछरावां भेजा गया है। खीरों थाना से चार उपनिरीक्षकों ओम प्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र तिवारी, रामसुमेर को मिल एरिया, सुधीर कुमार पाण्डेय को शहर कोतवाली स्थानांतरित किया गया है। 

डलमऊ से ताफुज अहमद को नसीराबाद, गदा गंज से अखिल तोमर को शहर कोतवाली में तैनाती दी गई है। ऊंचाहार कोतवाली से पांच उपनिरीक्षकों को हटाया गया है। जिसमें अनिल कुमार को गुरबक्स गंज, सचिन वर्मा, राहुल कुमार को महराजगंज, संजय सिंह को गुरबक्स गंज, बृजेन्द्र सिंह को शहर कोतवाली स्थानांतरित किया गया है।

सलोन कोतवाली से चार उपनिरीक्षकों सुनील कुमार को बछरावां, सुमित श्योरान को भदोखर, रणवीर सिंह भदौरिया को शहर कोतवाली, मिथलेश कुमार सरोज को मिल एरिया भेजा गया है।

नसीराबाद से राजमणि को मिल एरिया, डीह से राजकुमार शुक्ला को हरचंदपुर, गुरुवक्स गंज से राज कुमार को डलमऊ भेजा गया है। इनके अलावा  मुख्य आरक्षी अमरेश त्रिपाठी को हेड मुहरिर्र खीरों और आरक्षी रोहित कुमार का पूर्व स्थानांतरण रद्द करते हुए उन्हें नसीराबाद में रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: लोगों की मुसीबत का सबब बने सांड को पकड़ा गया, कई राहगीरों को कर चुका था घायल

ताजा समाचार

गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: बहन की सगाई के दिन भाई ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों में कोहराम, जानें वजह
मां मुझे माफ करना, मैं अब किसी लायक नहीं बचा... शेयर मार्केट में डूबा रकम, तो सिंचाई विभाग के बाबू ने की खुदकुशी
पंजाब: जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस
08 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी आजादी की लौ जलाने वाले मंगल पांडे को फांसी