Kanpur Dehat: कार पेड़ से टकराई... भाई-बहन समेत चार की मौत, पांच घायल, मची चीख-पुकार, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

कानपुर देहात में सड़क हादसे में चार की मौत।

Kanpur Dehat: कार पेड़ से टकराई... भाई-बहन समेत चार की मौत, पांच घायल, मची चीख-पुकार, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

कानपुर देहात में कार पेड़ से टकराने में भाई-बहन समेत चार की मौत हो गई। जबकि हादसे में पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई।

कानपुर देहात, अमृत विचार। गजनेर थानाक्षेत्र में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां हृदयपुर पामा के पास कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन समेत चार की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इधर, हादसे के बाद सभी घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि सभी कार सवार औरैया बिधूना से गजनेर भैथाना गांव आ रहे थे। गजनेर के भैथाना निवासी राजपाल सिंह के बेटे जय सिंह की 28 नवंबर को शादी थी। बुधवार शाम जय सिंह किराए की गाड़ी लेकर बड़ी बहन प्रिया सेंगर पत्नी प्रीतम व अन्य रिश्तेदारों को लेने औरैया जिले के बंथरा बिधूना गया था। 

यह लोगों की हुई मौत

(1)नाम-: प्रिया 
उम्र -: लगभग 14 साल लड़की
पिता का नाम-: राम प्रकाश
निवासी- बंथरा,  थाना , विधूना, औरैया

(2) नाम - प्रिया सेंगर
पति का नाम - प्रीतम सेंगर
उम्र - 40 साल महिला
निवासी - बंथरा, थाना - विधूना, औरैया

(3) नाम - जय सिंह
पिता का नाम - रज पाल सिंह
उम्र - 28 साल पुरुष
निवासी - भैथाना, थाना गजनेर, कानपुर देहात

(4)नाम - रन्नो देवी, 
पति का नाम - भद्र पाल सिंह
उम्र - लगभग 75 साल महिला
निवासी - बंथरा , थाना विधूना, औरैया

यह लोग हुए घायल

ज्ञा सेंगर , पिता का नाम - प्रीतम सेंगर, 14 साल लड़की
निवासी - बंथरा, थाना -विधूना, औरैया

(2) प्रदीप S/O रामानंद , 28 साल पुरुष, निवासी - बंथरा, विधूना, औरैया

(3) प्रतीक्षा सेंगर D/O प्रीतम सेंगर
15 साल लड़की
निवासी - बंथरा, विधूना, औरैया

(4) अंश चौहान S/O ध्रुव चौहान, 8 साल लड़का, 
निवासी भयथाना, गजनेर, कानपुर देहात

(5) कन्हैया S/O प्रीतम सेंगर, 7 साल लड़का, निवासी - बंथरा , विधूना, औरैया

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत