बरेली: चुनौतियों से भरा है सफर, हर मरीज से सीखने को मिलेगा: डॉ. केशव
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में नवागत छात्र-छात्राओं का अभिविन्यास कार्यक्रम आरंभ

बरेली, अमृत विचार: बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के सभागार में बुधवार को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम सत्र-2023 के नवागत छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिसका आरंभ मुख्य अतिथि कुलाधिपति डाॅ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार अग्रवाल, कुलपति डाॅ. लता अग्रवाल, प्रति कुलपति डाॅ. किरन अग्रवाल आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कुलाधिपति डाॅ. केशव कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का संस्थान में स्वागत करते हुए कहा कि आने वाला समय सभी के लिए अत्यंत चुनौतियों से भरा है, आपको पीजी पाठ्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के मरीज और बीमारियां देखने को मिलेंगी। प्रत्येक मरीज से कुछ नया सीखने को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि मरीजों के प्रति विनम्र व्यवहार ही मरीजों का आधा रोग समाप्त कर देता है, इसलिए प्रत्येक मरीज का उपचार धैर्य के साथ करना है। उन्होंने अपने पीजी पाठ्यक्रम के समय को साझा करते हुए कहा कि किस प्रकार उन्होंने कठिन परिश्रम कर सर्जरी की उपाधि को प्राप्त किया।
प्रति कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि एक चिकित्सक को सदैव करुणा और दया की भावना रखते हुए मरीजों का उपचार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जैसा व्यवहार हम दूसरों के साथ करते हैं, वैसा की हमारे साथ होता है, इसलिए हमें हमारा आचरण विनम्र रखना चाहिए।
कुलपति डाॅ. लता अग्रवाल ने बताया कि एक चिकित्सक और एक मरीज के बीच सही संवाद और तालमेल बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस पीजी की उपाधि को ब्रह्मास्त्र के समकक्ष बताया। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. दिग्विजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन पैथोलोजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो डा. नितेश मोहन और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रो. डाॅ रश्मि कत्याल ने किया।
पीजी डायरेक्टर डाॅ. शरद सेठ, डाॅ. सीमा सेठ, डाॅ. अरुण सिंह, डाॅ. शालिनी चंद्रा, डाॅ. पीसी श्रीवास्तव, डाॅ. शशिकांत वर्मा, डाॅ. शिखा सक्सेना, डाॅ. अभिनव श्रीवास्तव, डाॅ. इरम शेफाली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान एवं चिकित्सक और पीजी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: गन्ना की अवैध खरीद में चीनी मिल अधिकारियों के नाम भी एफआईआर में शामिल