रामनगर: मीट कारोबारियों ने की एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी

रामनगर, अमृत विचार। बड़े मीट के कारोबारियों ने बड़ा मीट खोलने की मांग को लेकर एसडीएम राहुल शाह के कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
बुधवार को पूर्व सभासद जिकरान क़ुरैशी व कांग्रेसी नेता जावेद खान के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान मीट व्यवसाययों कहा, कि रामनगर में नगरपालिका ने बड़ा मीट भैस/भैंसा के मीट विक्रय हेतु लाटरी के माध्यम से दुकाने आवंटन की गई हैं। इसमें तीन लाख रूपये प्रतिवर्ष फड़ का किराया एडवांस में जमा करा लिया गया है।
तथा स्लाटर हाउस में दो सौ रुपये प्रति पशुवध लिया जाता है। लेकिन बीते 06 नवम्बर को स्लाटर हाउस में अनियमिताएं मिलने पर एसडीएम ने स्लाटर हाउस का संचालन बंद करने की कार्रवाई की हैं। स्लाटर का संचालन बंद होने से दुकाने बंद है, रोजगार बंद होने के चलते फड़ों के किराये की हानि हो रही है तथा साथ-साथ रामनगर की मुस्लिम जनता को मीट भी उपलब्ध नही हो पा रहा है।
इससे रामनगर की मुस्लिम निर्धन जनता को अपने खाद्य पदार्थ सस्ता बड़ा मीट नही मिलने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम रामनगर ने कई बार से स्लाटर हाउस खोलने का आश्वासन दिया जा रहा है, परन्तु अभी तक स्लाटर हाउस नही खोला गया है। इससे मीट कारोबारियों सब्र का बांध टूटा जा रहा है। मीट व्यवसाययों का मीट मार्केट पर धरना भी जारी है।
रामनगर में मीट व्यवसाययों की उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर स्लाटर हाउस खोलने का रामनगर नगरपालिका व उत्तराखंड सरकार को आदेश दिया था। इस आदेश के चलते रामनगर पालिका में स्लाटर हाउस बनाया गया था। कारोबारियों ने मुस्लिम जनता को खाद्य पदार्थ बड़ा मीट उपलब्ध कराने व व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने को लेकर शीघ्र ही स्लाटर हाउस खोले जाने की मांग डीएम से की हैं।
उधर एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि रामनगर में संचालित स्लाटर हाउस में क्षमता से अधिक बड़ा मीट काटे जाने एवं अन्य अनियमिताएं मिलने पर डीएम जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेशों पर स्लाटर हाउस का संचालन बंद किया गया था। सभी विभागों से स्लाटर हाउस के संबंध में अनापत्ति के लिए पत्राचार किया गया है। अनापत्ति प्रमाण पत्र आने पर स्लाटर हाउस को खोले जाने को लेकर जिलाधिकारी को पत्राचार किया जाएगा।