कासगंज: बंद कमरे में धर्म परिवर्तन करा रहा था असम और त्रिपुरा का गैंग, 10 गिरफ्तार

कासगंज: बंद कमरे में धर्म परिवर्तन करा रहा था असम और त्रिपुरा का गैंग, 10 गिरफ्तार

कासगंज, अमृत विचार। सरकारी नौकरी का लालच दिया। हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध भड़काया और फिर ईसाई धर्म अपनाने के लिए पूरी योजना बना ली। हिंदुओं को तैयार भी कर लिया। अंत समय पर पुलिस को भनक लग गई तो फिर खुलासा हो गया और असम एवं त्रिपुरा से गैंग बनाकर आए धर्म परिवर्तन कराने वाले 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा गया है।

त्रिपुरा और असम से आकर भोले भाले लोगों को पैसे और सुविधाओं का लालच देकर धर्मांतरण का कार्य करते हुए हेलो गिरफ्तार किए गए हैं। यह लोग हिन्दू देवी देवताओं के विषय में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक धर्मांतरण का यह धंधा कासगंज में काफी समय से चल रहा था।  मामला कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजौरा नगला बंजारन का है। जहां काफी समय से पैसे और सुविधाओं का लालच देकर धर्मांतरण का कार्य कराया जा रहा रहा था। 

इसकी जानकारी मंगलवार सुबह तब हुई जब ग्रामीण प्रमोद को गांव बिजोरा नगला बंजारन के ही रहने वाले अशोक पुत्र सोनपाल के घर के अंदर कुछ लोगों द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी हुई। जिसके बाद प्रमोद ने जब अशोक के घर के पास खड़े होकर गुपचुप तरीके से सुना तो अंदर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ़ आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग करते हुए हिंदू धर्म छोड़ कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए जोर दिया जा रहा था। 

ईसाई धर्म अपनाने पर प्रति व्यक्ति पचास हजार रुपए और ईसाई स्कूलों में नौकरी का लालच दिया जा रहा था,जिसके बाद प्रमोद ने कराए जा रहे धर्मांतरण का विरोध किया। पूरे मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि इन लोगों ने मुझे अपने घर से देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ कर फेंक देने को कहा और कहा कि ईसाई बन जाओ हिंदू धर्म में क्या रखा है। समीप खड़े कुछ लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा देखो इन लोगों का हमने धर्मांतरण कराया है। सभी को हमने पचास पचास हजार रुपए दिए हैं और ईसाई स्कूलों में नौकरी देंगे। 

प्रमोद ने पुलिस को बताया कि जब मैंने इस बात का विरोध किया तो ये लोग मुझसे गली गलौज करने लगे और मेरा गला गमछे से कस दिया, जिससे मैं बेहोश हो गया। शोर सुनकर गांव के कुछ लोग आ गए जिसके बाद इन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी है। 

मौके पर पहुंचे पुलिस के अफसर
सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए। सीओ पटियाली दीप कुमार पंत के अलावा कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने मौके पर पहुंच कर धर्मांतरण करा रहे लोगों को धर दबोच और थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई।

यह किए गए गिरफ्तार
पकड़े गए दस लोगों में कासगंज का गवधू सिंह, सुनील, अशोक, सूरज, अजय नायक, आसाम के दरांग का रहने वाला हेमंत, त्रिपुरा के धलाई अंबासा का रहने वाला पिजुस मोल्सम, राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला महावीर जाटव, हरियाणा के अंबाला का रहने वाला प्रकाश, मऊ जनपद के मुहमदाबाद का रहने वाला संतोष, शामिल है।

धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।सभी को जेल भेजा गया है। यह लोग नौकरी का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कर रहे थे। बंद कमरे में धर्म परिवर्तन की औपचारिकता हो रही थी।-दीप कुमार पंत, सीओ पटियाली

ये भी पढे़ं- कासगंज: विश्व कप में भारत की जीत के लिए किए गए धार्मिक अनुष्ठान

सेक6666

ताजा समाचार