बाजपुर: बहन बोली भाई ने फांसी नहीं लगाई उसका गला संजना ने दबाया है...!

ग्राम शांति कालोनी दियोहरी निवासी मधु सिंह पत्नी रोहित सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई करन मंडल पुत्र जयदेव मंडल नगरपालिका बाजपुर के वार्ड नंबर-आठ मोहल्ला सुभाषनगर में संजना पुत्री विनोद कुमार व संजना के माता-पिता के साथ किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। संजना व उसके भाई करन के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी होती रहती थी।
6 नवंबर की देर रात करीब साढ़े 9 बजे संजना की बहन खुशबु का फोन मधु के पति रोहित सिंह के पास आया ओर जानकारी दी कि करन मंडन ने फांसी लगा ली है तथा उसका शव सरकारी अस्पताल में रखा है। जब वह अपने भाई को देखने सरकारी अस्पताल पहुंची। भाई के शव को गौर से देखा तो उसके गर्दन पर नाखून आदि के निशान बने हुए थे जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि उसने आत्महत्या नहीं की है।
आरोप लगाया कि उसे पूरा शक है कि संजना ने ही गला दबाकर करन मंडल की हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी पता चला है कि भाई करन की मृत्यु गला दबाने से हुई है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है जिसमें आरोपी युवती के साथ ही उसके परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों से शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है।
मृतक की बहन ने भाई की हत्या का शक जताते हुए तहरीर दी है जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गहनता से मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसकी के आधार पर कार्रवाई होगी। शक के आधार पर एक युवती, उसके परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है, जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
- नरेश चौहान-कोतवाल बाजपुर।