फर्रुखाबाद: ड्यूटी कर लौट रहे इंजीनियर की मार्ग दुर्घटना में मौत

घर से 25 मीटर की दूरी पर देवस्थान के पास हुई दुर्घटना

फर्रुखाबाद: ड्यूटी कर लौट रहे इंजीनियर की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। थाना अमृतपुर क्षेत्र में सोमवार की रात ड्यूटी कर लौट रहे इंजीनियर की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव गुडेरा निवासी विमल कुमार (35) पुत्र उदयपाल कुशवाहा पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के कस्बा मदनपुर में एयरटेल टेक्नो नेटवर्किंग में रेजिडेंशियल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। सोमवार 20 नवंबर की शाम वह मदनपुर से ड्यूटी करके अपने गांव गुडेरा बाइक से वापस आ रहे थे। उनकी बाइक घर से मात्र 25 मीटर दूरी पर देवस्थान के निकट फिसल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं परिजन उन्हें रात में ही डॉक्टर राम मनोहर लोहिया लेकर आये। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विमल की मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। पिता उदयपाल सिंह, पत्नी कल्पना, पुत्री वैष्णवी और कामायनी का रो-रो कर बुरा हाल है। हर शख्स की जुबान पर एक ही शब्द था कि दोनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। अब इनकी परिवरिश कैसे होगी। पत्नी कल्पना का करुण क्रंदन सुन हर आंख नम हो गई। परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विमल की मौत से गांव के लोग शोक मे डूबे नजर आए। हर व्यक्ति कह रहा था। हंसता खेलता परिवार विमल की असमय मौत से पल भर ने बिखर गया। विमल के पिता को मलाल है कि उसके बेटे की बाइक घर से 25 मीटर दूर पर फिसली। उसे बचाने में न दुआ काम आई न दवा। विमल के अंतिम दर्शन करने के लिए भीड़ लगी हुई है। हर कोई कुदरत की इस नाइंसाफी से दुखी नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: ट्रक लूटने में नाकाम बदमाशों ने ड्राइवर को मारी गोली, मौके से हुए फरार