मुरादाबाद: पिता की संपत्ति हड़पने वालों ने महिला से की मारपीट
मुरादाबाद, अमृत विचार। महिला ने मारपीट के आरोप में चार लोगों के विरुद्ध मूंढापांडे थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही अजब सिंह, महिपाल, छत्रपाल पुत्रगण शिवचरन और महिपाल के बेटे राजू को नामजद किया है। पीड़िता रजनी गतौरा गांव की रहने वाली हैं।
इन्होंने पुलिस को बताया है कि वह शादी के बाद से पिता सोमपाल सिंह के घर रहती हैं। आरोप लगाया कि धोखे से उसके पिता की संपत्ति का पड़ोसी अजब सिंह, महिपाल, छत्रपाल व राजू ने अपने नाम बैनामा करा लिया है।
इसी मामले में 12 सितंबर काे आरोपी उसके घर आ गए। दरवाजे के बाहर से आवाज देकर गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उसे मारापीटा। इस मामले में थानाध्यक्ष दीपक मलिक ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पीड़िता की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: मिलक में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत...खबर सुनकर बेहोश हुआ पिता