World Cup 2023: विश्वकप के महामुकाबले को तैयार लखनऊ, कहीं हुआ पूजन तो कहीं हवन
हाईवोल्टेज मुकाबला दिखाने को शहर में कई जगह लगाई जायेंगी बड़ी स्क्रीन, जीत के बाद कई जगह जश्न की तैयारी
लखनऊ, अमृत विचार। विश्वकप का महामुकाबला भले ही अहमदाबाद में खेला जा रहा है लेकिन लखनऊ के लोगों ने भी इस हाईवोल्टेज मुकाबले का लुत्फ उठाने की तैयारी की है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले को देखने के लिए जहां कई जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाये जाने की तैयारी की गई हैं।
वहीं शनिवार को राजधानी में कई जगहों पर भारतीय टीम की जीत के लिये पूजन और हवन भी किया गया। व्यापारियों ने भारतीय टीम के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने को तमाम तरह के ऑफर बाजार में उतारे हैं। भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ के लोगों ने विश्वकप को अपना मानकर जश्न की तैयारी भी कर ली है।
राजाजीपुरम ई ब्लाक मार्केट में बड़ी स्क्रीन पर दर्शकों को मैच दिखाया जायेगा। इसके अलावा राजाजीपुरम स्थित सेट जोजफ स्कूल में भी बड़ी स्क्रीन पर मैच का सजीव प्रसारण दिखाने की तैयारी की गई है। यहां पर क्रिकेट प्रेमियों ने स्कूल की सजावट भी बैनर और फ्लैक्स लगाकर की है जिनमें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार की फोटो भी मौजूद हैं। मैच देखने वाले तिरंगों के साथ भारतीय टीम को प्रोत्साहित करते नजर आयेंगे। इकाना स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाए जाने की तैयारी की गई है।
होटलों और बार में भी मैच देखने के लिए इंतजाम किये गए हैं। होटल रेजांटा सेंट्रल के साजिद के अनुसार भारतीय टीम की जीत के यादगार लम्हों में शामिल होने को हमारे यहां विशेष इंतजाम किये गए हैं। बार में टीवी पर लाइव मैच दिखाये जाने की तैयारी की गई है। साथ ही ड्रिंक्स पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
होटल क्लार्क के सीनियर सेल्स मैनेजर पीएल गुप्ता के अनुसार हमारे यहां बिग्र स्कीन पर मैच दिखाने के इंतजाम किए गए हैं। साथ बेहतरीन म्यूजिक के साथ मैच चलाया जायेगा। मैच जीतने के बाद जश्न मनाया जायेगा। द सेंट्रम होटल में जीत के अनमोल लम्हों को देखते हुए अपने ग्राहकों को छूट देने की तैयारी की है। यहां पर भारतीय टीम की जीत पर सभी तहर के फूड एंड ड्रिक्स पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जायेगी। होटल प्रबंधन ने अपने यहां लॉन और बार की सजावट भी भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटरों के बैनर लगा कर की है।
भारत की प्रचंड जीत के लिए सिंधी और पंजाबी समाज ईश्वर से करेंगे प्रार्थना
विश्वकप के फाइनल में भारत की प्रचंड जीत के लिए उत्तर प्रदेश का सिंधी समाज शनिवार रात से रविवार सुबह तक अपने घरों में पूजन-हवन करेगा। चेटीचंड मेला कमेटी और सिंधु सभा के प्रवक्ता अशोक मोतियानी, अध्यक्ष अशोक चंदवानी, महामंत्री रतन मेघानी, सुरेश छाबलानी, श्याम कृष्णनानी सहित तरुण संगवानी ने संयुक्त बयान में कहा कि विश्वकप में भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन के लिये कामना की गई है।
इसके लिए सिंधी समाज भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना करेंगे। सिंधू सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, श्याम कृष्णनानी ने लखनऊ के सिंधी समाज से अपील भी की है कि लोग भगवान झूलेलाल पूजा अर्चना कर जीत की प्रार्थना जरूर करें। साथ ही भारतीय पंजाबी समाज से अनिल बजाज, अमित तलवार सुनील कालरा सहित अन्य सभी ने विश्वकप के लिए भारत की जीत लिए गुरुदुआरो में प्रार्थना करेंगे।
सिंध यूथ क्लब महिला इकाई की अध्यक्षा स्वाती पंजवानी ने संरक्षिका कोमल चंदानी, ज्योति संगवानी, रेनू सेहता, प्रिया रंगलानी और कार्यकारिणी सदस्य सुनीता तालरेजा, भारती केसवानी, काजल अठवाणी, गुंजन तलवार ,कविता बदानी ,जया हिरवानी ,सिमरन हिरवानी ,वीनू हिरवानी ,मोहित चांदनी ,नेहा आडवाणी ,कंचन मंगलानी ने विश्वकप की जीत के लिए भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें;-लखनऊ: महिला सिपाही ने कांस्टेबल पति को प्रेमिका के संग रंगरेलियां मनाते पकड़ा, लगाया गंभीर आरोप