उत्तराखंड: सुरंग में फंसे श्रमिकों की संख्या बढ़कर हुई 41 

उत्तराखंड: सुरंग में फंसे श्रमिकों की संख्या बढ़कर हुई 41 

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे श्रमिकों की संख्या 40 से बढ़कर अब 41 हो गयी है। उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की ताजा सूची से यह जानकारी मिली ।

ये भी पढ़ें - ओडिशा सरकार के अधिकारी ने उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे राज्य के श्रमिकों से की बात 

श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए पिछले एक सप्ताह से युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी है। लेकिन अभियान के छठे दिन निर्माण कंपनी को पता चला कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही सुरंग में फंसे श्रमिकों में बिहार के मुजफफरपुर जिले के निवासी दीपक कुमार पटेल भी शामिल हैं । पटेल को मिलाकर सुरंग में फंसे बिहार निवासी के श्रमिकों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है । 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड: बचाव अभियान में रुकावट, सुरंग में फंसे श्रमिकों का इंतजार बढ़ा