बरेली: सेंट्रल जेल की 4.5 करोड़ की चहारदीवारी में गड़बड़झाला

बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल जेल की चहारदीवारी के निर्माण में गड़बड़झाला सामने आया है। 4.5 करोड़ की लागत से बनाई गई चार फीट की दीवार के निर्माण में खेल किया गया। चहारदीवारी का निर्माण पूरा होने के बाद अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह और सेंट्रल जेल अधीक्षक ने निरीक्षण किया था। जिसमें घटिया सामग्री …
बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल जेल की चहारदीवारी के निर्माण में गड़बड़झाला सामने आया है। 4.5 करोड़ की लागत से बनाई गई चार फीट की दीवार के निर्माण में खेल किया गया। चहारदीवारी का निर्माण पूरा होने के बाद अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह और सेंट्रल जेल अधीक्षक ने निरीक्षण किया था। जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग होने की बात सामने आई।
मेरठ की एक एजेंसी ने चहारदीवारी बनाने में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल होने का जिक्र करते हुए रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी। इस पर एडीएम सिटी ने कार्यदायी संस्था पैक्स फेड के अधिकारी से रिपोर्ट तैयार करने को कहा। इस रिपोर्ट में अफसरों के निरीक्षण के दौरान सामने आई खामियां और मेरठ की जांच एजेंसी की अधोमानक सामग्री इस्तेमाल करने की आख्या का जिक्र होना था लेकिन कार्यदायी संस्था ने अपनी जांच आख्या में न निरीक्षण और न ही मेरठ की जांच आख्या का जिक्र किया। गड़बड़झाला होने की बात छुपाते हुए रिपोर्ट बनाई।
सोमवार दोपहर पैक्स फेड के इंजीनियर रिपोर्ट तैयार करके एडीएम सिटी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने रिपोर्ट एडीएम सिटी के समक्ष प्रस्तुत की। रिपोर्ट देखकर एडीएम सिटी भड़क गए। नाराजगी जताते हुए बोले, इस रिपोर्ट के मुताबिक वहां सब ठीक है। मेरठ की एजेंसी और निरीक्षण के दौरान बताई खामियों का जिक्र सिरे से गायब है। इधर, एडीएम सिटी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दस दिन पहले निरीक्षण किया था। इंजीनियर ने आज रिपोर्ट उनके समक्ष अधूरी प्रस्तुत की है। इंजीनियर को सही आख्या नए सिरे से बनाने के निर्देश दिए हैं।
जेल प्रशासन को हस्तातंरित होने हैं निर्माण
पैक्स फेड को 4.5 करोड़ लागत से सेंट्रल जेल के चारों तरफ करीब पांच किमी लंबाई की चार फीट ऊंची चहारदीवारी बनाने का ठेका मिला था। यह निर्माण करीब चार महीने पहले पूरा हुआ है। जेल की जमीन पर बने निर्माण को सेंट्रल जेल प्रशासन को हस्तांतरित किया जाना है। इससे पहले गुणवत्ता की जांच की रिपोर्ट तैयार करानी है। इसी में घालमेल चल रहा है।