लखीमपुर खीरी: काम पर लौटते ही फिर धरने पर बैठे अभियंता, एक्सईएन के विरूद्ध की नारेबाजी 

लखीमपुर खीरी: काम पर लौटते ही फिर धरने पर बैठे अभियंता, एक्सईएन के विरूद्ध की नारेबाजी 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक के अभियंताओं का धरना प्रदर्शन पुनः शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले आंदोलनरत अभियंताओं ने एक्सईएन के विरूद्ध नारेबाजी की और अपनी मांगे दोहराई। इससे दिन भर कार्यालय में कामकाज ठप रहा।

विरोध प्रदर्शन के चलते एक्सईएन भी अपने कार्यालय नहीं पहुंचे। वहीं चार दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है, जिससे धरना प्रदर्शन के शीघ्र खत्म होने के आसार दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। 

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार पाठक एवं मिनिस्टीरियल एसोसिएसन के अध्यक्ष शिवशंकर राना के नेतृत्व में चौथे दिन धरना प्रदर्शन में समस्त अवर अभियंता एवं मिनीस्टीरियल एसोसिएसन के सभी सदस्यों द्वारा एकजुट होकर एक्सईएन हंसाराम के खिलाफ नारेबाजी की गई। एक्सईएन हंसाराम पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन/कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया।

मिनीस्टीरियल एसोसिएसन के अध्यक्ष शिवशंकर राना ने कहा कि एक्सईएन हंसाराम द्वारा अवर अभियंताओं/कर्मचारियों का मानसिक उत्पीडन किया जा रहा है और कार्यों की भौतिक/वित्तीय प्रगति अपनी दूषित मानसिकता के कारण बाधित कर रखी है। शासन की शीर्ष प्राथमिकता गड्ढामुक्ति अभियान को भी ठप कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक्सईएन का तानाशाही पूर्ण रवैया ही है कि जब से अभियंता धरने पर बैठे हैं, लेकिन एक्सईएन ने वार्ता कर समस्याएं सुनने का प्रयास तक नहीं किया।

उलटे अवर अभियंता मौसम सिंह के खिलाफ धमकी देने का झूठा आरोप लगाकर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। संघ के अध्यक्ष अजय पाठक ने कहा कि एक्सईएन द्वारा अभियंताओं की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अभियंता अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। अभियंताओं ने तानाशाही पूर्ण रवैया रखने वाले एक्सईएन को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग पुरजोर ढंग से उठाई। 

ये भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी: पत्नी ने पुत्र के साथ मिलकर पति की डंडों से पीटकर की हत्या

ताजा समाचार

महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...