भीमताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय में बनेगा स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेन्टर
.jpg)
भीमताल,अमृत विचार। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा शुरू किये गए स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकास योजना को मूर्त रूप देने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा ‘देवभूमि उद्यमिता योजना
इस योजना के तहत उत्तराखंड शासन एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 5 नवंबर 2023 से 10 नंवबर 2023 तक आयोजित छह दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट कार्यक्रम में अहमदाबाद, गुजरात के भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कुमुद उपाध्याय ने प्रतिभाग किया।
अहमदाबाद के गांधीनगर स्थित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान विगत चालीस वर्षों से उद्यमिता शिक्षा एवं प्रशिक्षण देता आ रहा है। योजना के अंतर्गत उद्यमिता शिक्षा के साथ ही शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में चर्चा एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नवाचार, स्टार्टअप, उद्यमिता, बिजनेस वैल्यू, ब्रांडिंग, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा, उत्तराखंड में संभावित स्टार्टअप के क्षेत्र में संभावनाएं, छात्र को उद्यमिता सम्बन्धी जागरूकता एवं प्रोत्साहन दिया जायेगा। डॉ उपाध्याय ने बताया की वह शीघ्र ही कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत से मिल कर इस विषय में जानकारी साझा करेंगे तथा योजना के क्रियान्वन के लिए निर्देशन प्राप्त करेंगे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय में इस योजना के तहत स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेण्टर