रायबरेली सेंट्रल बार एसोसियेशन का चुनाव दो दिसंबर को, तीन को होगी मतों की गिनती

रायबरेली सेंट्रल बार एसोसियेशन का चुनाव दो दिसंबर को, तीन को होगी मतों की गिनती

रायबरेली। महीनों से चल रही सरगर्मी के बीच सेंट्रल बार एसोसियेशन के चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी गई है। दो दिसंबर को बार पदाधिकारियों के लिए मतदान होगा और अगले दिन तीन दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी। सेंट्रल बार एसोसियेशन के चुनाव को लेकर विगत करीब एक माह से सरगर्मी चल रही थी। विभिन्न पदों के दावेदार अपनी अपनी गोटियां महीनों से बिछा रहे थे। 

इन सबके बीच शुक्रवार को निर्वाचन कमेटी ने बैठक करके चुनावी तिथियों की घोषणा कर दी है। जारी चुनावी प्रक्रिया के अनुसार 21 और 22 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। दो दिसंबर को इसके लिए मतदान होगा। जबकि अगले दिन तीन दिसंबर को सुबह दस बजे से मतों की गिनती की जाएगी और उसी दिन अपराह्न परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।

चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद सेंट्रल बार एसोसियेशन के पदों के दावेदारों में हलचल और तेज हो गई है। सबसे दिलचस्प और कड़ा मुकाबला अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए होने वाला है। जिस पर अधिवक्ताओं से इतर अन्य लोगों की भी निगाहें लगी हुई है।

दावेदारों ने बढ़ाई मतदाताओं की संख्या 

सेंट्रल बार एसोसियेशन में विभिन्न पदों के दावेदारों ने नए मतदाताओं की संख्या को बढ़ाया है। दावेदारों ने नए मतदाताओं का सदस्यता शुल्क भी अपने पास से जमा करके अपनी दावेदारी मजबूत की है। अब मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए जोर आजमाइश चल रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: छठ पर्व पर राजधानी के घाट सज कर तैयार, महापर्व की शुरुआत आज से

ताजा समाचार

रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए FSL को भेजा रिमाइंडर: Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा ने ACP पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
Bareilly: कड़ाके की सर्दी की गिरफ्त में शहर, सूरज के दर्शन के लिए तरसे लोग...ठिठुरन बढ़ी
लखनऊ: ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराई स्पोर्ट्स बाइक, नीचे गिरकर युवक की मौत
गोरखपुर: रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की राष्ट्र कल्याण की कामना, कई तीर्थ स्थलों के पवित्र जल से किया भोलेनाथ का अभिषेक
महिला ने की शराबी पति की 'हत्या', चेहरे को पत्थर से कुचला...फिर शव को दो टुकड़ों में काटा 
कानपुर में Happy New Year की पार्टी मनाने गए युवक का होटल के बाथरूम में मिला अर्द्धनग्न शव: परिजनों ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप