लखनऊ: छठ पर्व पर राजधानी के घाट सज कर तैयार, महापर्व की शुरुआत आज से
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से छठ पर्व की शुरुआत हो रही है। यह महापर्व चार दिन का होता है और पूरे बिहार, दिल्ली समेत पूरे यूपी में प्रसिद्ध है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार से नहाय खाय के साथ इस महापर्व की शुरुआत होगी और सोमवार को उगते सूरज को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन होगा।
छठ पूजा को लेकर लखनऊ के घाटों पर तैयारी पुरी की जा रही है। प्रशासन की तरफ से तैयारी में कोई कमी ना रहे इस पर पहले ही निर्देश जारी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि राजधानी के झूलेलाल घाट से लेकर अन्य सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।
छठ पूजा के दौरान किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। इस बार की छठ पूजा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं, इसको लेकर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण भी भेजा गया है। 17 नवंबर यानि आज से खाया नहाये से महापर्व की शुरुआत होगी और 20 नवंबर को भगवान सूर्य को अर्ग देकर महापर्व का समापन होगा।
गौरतलब है कि छठ का महापर्व भगवान सूर्य की बहन छठी मैया की आराधना का पर्व है। ये एक महा कठोर पर्व है जिसमें माताएं अपने बच्चो की लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्रत रहती हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: आईएएस रजनीश दुबे के खिलाफ जांच के आदेश, मोनिका गर्ग की अध्यक्षता में कमेटी गठित, जानें मामला