MP Election 2023 Live: शाम 5 बजे तक 71 प्रतिशत मतदान

भोपाल। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के तहत आज सुबह सात बजे सभी 230 क्षेत्रों में स्थित 64 हजार 626 मतदान केंद्रों पर सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान प्रारंभ हो गया। नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों पर दिन में तीन बजे तक वोट डाले जा सकेंगे और शेष सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। सुबह सात बजे से मतदाताओं के उत्साह के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गई।
इसके पहले राज्य भर के मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों की ओर से मॉक पोल की प्रक्रिया की गई। मतदान केंद्रों पर सुबह लगभग साढ़े छह बजे से ही गुलाबी सर्दी के बीच भी मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोगों की वोट डालने के लिए कतारें जुटना शुरु हो गईं थीं। खास बात ये है कि इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखाई दी।
राज्य के लगभग पांच करोड़ साठ लाख मतदाता, कुल दो हजार 533 उम्मीदवारों की किस्मत आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले के बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान दिन में तीन बजे समाप्त हो जाएगा।
इसी तरह नक्सली प्रभाव के कारण मंडला जिले के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के 47 और मंडला विधानसभा क्षेत्र के आठ मतदान केंद्रों तथा डिंडोरी जिले के डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले 40 मतदान केंद्रों पर भी वोट डालने का कार्य दिन में तीन बजे तक चलेगा। राज्य में शेष सभी मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 17 हजार 32 है। कुल एक हजार 316 वल्नरेबल क्षेत्र चिंहित किए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
लगभग 4028 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गयी है, तो मतदान में बाधा पहुंचा सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ पहले से ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गयी है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए राज्य पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों के अलावा रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया है। नॉन फोर्स मेजर के तहत कुल 42 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकॉस्टिंग और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
मतदान केंद्रों पर और सख्त निगरानी के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल में कंट्रोल रूम से वेबकॉस्टिंग को लाइव देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से वोट डालने का अनुरोध किया है और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता संबंधी काफी प्रयास किए गए हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 75. 63 प्रतिशत और वर्ष 2013 के चुनाव में 72. 69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।
राज्य में सोलहवीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में कुल 2533 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 2280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक अन्य (थर्ड जेंडर) प्रत्याशी शामिल हैं। मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान बुधनी से, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा से और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से और फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले के निवास से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इसके अलावा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एक क्षेत्र से तथा चार सांसद, राज्य सरकार के दो दर्जन से अधिक मंत्री और अन्य प्रमुख नेताओं की किस्मत भी मतदान के बाद ईवीएम में कैद हो जाएगी। कुल 2533 प्रत्याशियों में भाजपा और कांग्रेस के 230-230 के अलावा बसपा के 181, सपा के 71 और 1166 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। मतदाताओं की कुल संख्या पांच करोड़ 60 लाख 58 हजार से अधिक है, जिनमें दो करोड़ 87 लाख 82 हजार से ज्यादा पुरुष और दो करोड़ 71 लाख, 99 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।
अन्य मतदाता यानी थर्ड जेंडर की संख्या 1292 है। पंद्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत (116 सीट) नहीं मिला था। उस समय कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी और उसने अन्य दलों के साथ मिलकर दिसंबर 2018 में सरकार बनायी थी। भाजपा को 109 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था।
इसके अलावा चार निर्दलीयों के साथ ही बसपा के दो और सपा के एक प्रत्याशी ने विजय हासिल की थी। मार्च 2020 में तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने समर्थक विधायकों के साथ दलबदल करने के कारण कांग्रेस सरकार का पतन हो गया था और भाजपा फिर से सत्ता में आ गयी। इसके बाद हुए उपचुनावों के चलते विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 127 और कांग्रेस सदस्यों की संख्या घटकर 96 हो गयी है। नयी सरकार के गठन को लेकर तस्वीर तीन दिसंबर को मतगणना के साथ साफ हो जाएगी।
LIVE UPDATE:-
समय हुआ समाप्त
मध्यप्रदेश में पांच बजे तक 71 प्रतिशत से अधिक मतदान
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आज मतदान के दौरान शाम पांच बजे तक लगभग पांच करोड़ 60 लाख मतदाताओ में से 71 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान प्राय: शांतिपूर्ण ढंग से समापन की ओर है और शाम छह बजे समाप्त हो जाएगा। नक्सली प्रभावित तीन जिलों में संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान तीन बजे ही समाप्त हो गया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार सभी 230 क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ। शाम पांच बजे तक दस घंटों के दौरान औसतन 71़ 16 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले के बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्राें पर तथा मंडला जिले के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के 47 और मंडला विधानसभा क्षेत्र के आठ मतदान केंद्रों तथा डिंडोरी जिले के डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले 40 मतदान केंद्रों पर वोटिंग तीन बजे समाप्त हो गयी।
शाम पांच बजे तक आगरमालवा जिले में 82 प्रतिशत, अलीराजपुर में 56 प्रतिशत, अनूपपुर में 74, अशोकनगर में 69 प्रतिशत, बालाघाट में 79, बड़वानी में 70, भिंड में 58 प्रतिशत, भोपाल में 59 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 78़ प्रतिशत, देवास में 76 प्रतिशत, इंदौर में 64, ग्वालियर में 61 और जबलपुर में 66 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
राज्य में मतदान सभी 64 हजार 626 मतदान केंद्रों पर शाम तक चलता रहा और मतदान केंद्रों पर कतारें भी देखी गयीं। “क्रिटिकल” मतदान केंद्रों की संख्या 17 हजार 32 है। कुल एक हजार 316 “वल्नरेबल” क्षेत्र चिंहित किए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए राज्य पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों के अलावा रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया है। “नॉन फोर्स मेजर” के तहत कुल 42 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकॉस्टिंग और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
मतदान केंद्रों पर और सख्त निगरानी के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल में कंट्रोल रूम से वेबकॉस्टिंग को “लाइव” देखा जा रहा है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 75़ 63 प्रतिशत और वर्ष 2013 के चुनाव में 72़ 69 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। राज्य में सोलहवीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में कुल 2533 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 2280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक अन्य (थर्ड जेंडर) प्रत्याशी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान बुधनी से, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा से और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से और फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले के निवास से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एक क्षेत्र से तथा चार सांसद, राज्य सरकार के दो दर्जन से अधिक मंत्री और अन्य प्रमुख नेताओं की किस्मत भी मतदान के बाद ईवीएम में कैद हो जाएगी।
कुल 2533 प्रत्याशियों में भाजपा और कांग्रेस के 230-230 के अलावा बसपा के 181, सपा के 71 और 1166 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। मतदाताओं की कुल संख्या पांच करोड़ 60 लाख 58 हजार से अधिक में दो करोड़ 87 लाख 82 हजार से ज्यादा पुरुष और दो करोड़ 71 लाख, 99 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। अन्य मतदाता यानी थर्ड जेंडर की संख्या 1292 है। आज शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
-दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज मतदान के दौरान दिन में तीन बजे तक पांच करोड़ 60 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 60. 52 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। झड़प की इक्का दुक्का खबरों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और यह शाम छह बजे समाप्त हो जाएगा।
हांलाकि नक्सली प्रभावित तीन जिलों में संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान दिन में तीन बजे समाप्त हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार सभी 230 क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ। दोपहर तीन बजे तक आठ घंटों के दौरान औसतन 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले।
नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले के बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर तथा मंडला जिले के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के 47 और मंडला विधानसभा क्षेत्र के आठ मतदान केंद्रों तथा डिंडोरी जिले के डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले 40 मतदान केंद्रों पर वोटिंग तीन बजे समाप्त हो गयी। इन क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक का मतदान हुआ है।
दोपहर तीन बजे तक आगरमालवा जिले में 69. 96 प्रतिशत, अलीराजपुर में 50. 66 प्रतिशत, अनूपपुर में 62. 47, अशोकनगर में 61. 49 प्रतिशत, बालाघाट में 68. 55, बड़वानी में 59. 50, भिंड में 52. 14 प्रतिशत, भोपाल में 45. 34 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 68. 07 प्रतिशत, देवास में 66. 31 प्रतिशत और जबलपुर में 58. 09 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। राज्य में मतदान सभी 64 हजार 626 मतदान केंद्रों पर चल रहा है।
-मुरैना के दिमनी में दोबारा पथराव, पुलिस बल तैनात
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिर्घान में मतदान शुरु होने के बाद से दोबारा पथराव का मामला सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्र से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर दोपहर को दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं।
मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आये लोग पथराव के बाद वहां से भाग खड़े हुए और मतदान केंद्र पूरी तरह से खाली हो गया। इसी बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए। चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि अनावश्यक अफवाहें फैलाने से कुछ लोग यहां एकत्रित हो गए और इस प्रकार कुछ मामला हो गया। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जाएगा।
-दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज सभी 230 क्षेत्राें में सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक छह घंटों के दौरान लगभग पांच करोड़ 60 लाख मतदाताओं में से लगभग 45़. 40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार शुरूआती चार घंटों में 28़.18 फीसदी और सबसे पहले दो घंटों यानी सुबह सात बजे से नौ बजे तक 11़ 95 प्रतिशत वोट डाले गए।
दोपहर एक बजे तक आगरमालवा जिले में 52़ 73 प्रतिशत, अलीराजपुर में 39़ 65 प्रतिशत, अनूपपुर में 45़45, अशोकनगर में 48़ 97 प्रतिशत, बालाघाट में 54़ 47, बड़वानी में 43़ 28, भिंड में 40़ 86 प्रतिशत, भोपाल में 32़ 83 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 48़ 80 प्रतिशत, देवास में 50़ 43 प्रतिशत, जबलपुर में 40़ 25 प्रतिशत और इंदौर जिले में 37़ 42 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। नीमच में मतदान प्रतिशत 53़ 51 प्रतिशत तक दर्ज हुआ। शाजापुर जिले में 54़ 24 प्रतिशत रहा।
-सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ और सुबह 11 बजे तक चार घंटों में 28़.18 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। शुरूआती दो घंटों यानी सुबह सात बजे से नौ बजे तक औसतन 11. 95 प्रतिशत वोट डाले गए। पुरुषों का वोट प्रतिशत 12. 1 और महिलाओं का प्रतिशत 11. 9 प्रतिशत के आसपास रहा। सबसे अधिक मतदान 16 प्रतिशत के आसपास राजगढ़ जिले में और इंदौर जिले में अपेक्षाकृत कम 7 प्रतिशत के आसपास दर्ज हुआ।
-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया मतदान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में अपने मताधिकार का उपयोग किया। कमलनाथ के साथ उनके पुत्र और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भी मतदान किया। इसके पहले कल रात कमलनाथ ने परिवार के साथ छिन्दवाड़ा सिमरिया हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
-दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मारपीट, तीन घायल
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट और तीन लोगों के घायल होने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिर्घान के मतदान केंद्र 146 पर एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान करने आये मतदाताओं पर लाठी और पत्थरों से हमला कर उन्हें मतदान करने से रोका। हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया है। दिमनी विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के रविन्द्र सिंह तोमर ओर बसपा के बलवीर सिंह डंडोतिया से है।
सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज सुबह सात बजे प्रारंभ हुए मतदान के शुरूआती दो घंटों के दौरान 10.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।
-सीएम शिवराज ने परिवार के साथ किया मतदान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अपने गृह ग्राम जैत में अपने परिवार के साथ मतदान किया। चौहान ने विधानसभा निर्वाचन के लिए सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में मताधिकार का उपयोग किया। चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय चौहान एवं कुणाल चौहान ने भी मतदान किया।
मतदान के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है। सबसे पहली अपील मतदाताओं से यही है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। पिछले 18 साल में प्रदेश के विकास के अभूतपूर्व काम किए हैं। बीमारू प्रदेश को विकसित बनाया है और अब सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना चाहते हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में काम कर रही है।
उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इन कार्यों को लगातार जारी रखने के लिए प्रार्थना है कि भाजपा को वोट दें। उन्होंने कहा कि अब बहनों को लखपति बनाना एवं शिक्षा और स्वास्थ्य में क्रांति लाना अगला काम होगा। इसके पहले चौहान ने देव दर्शन से दिनचर्या प्रारंभ की। उन्होंने स्थानीय हनुमान मंदिर में नमन किया और अपने पैतृक निवास परिसर में माताजी स्वर्गीय सुंदर देवी चौहान की स्मृति में निर्मित मंदिर में भी नमन किया और नर्मदा घाट जाकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की।
-पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मतदाताओं से की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। मोदी ने सुबह एक्स पर पोस्ट किया, ''आज मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें- चुनावी लोकतंत्र का कोई विकल्प नहीं, जम्मू-कश्मीर में विस चुनाव कराए जाएं: गुलाम नबी आजाद