लखनऊ: रोडवेज नोडल अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, अब बस संचालन पर रखेंगे नजर

लखनऊ, अमृत विचार। रोडवेज संचालन बेहतर करने व डीजल चोरी रोकने के लिए नये प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। एमडी ने रोडवेज के नोडल अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। ये अधिकारी अब रोजाना रोडवेज संचालन पर पैनी नजर रखेंगे जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा मिलने के …

लखनऊ, अमृत विचार। रोडवेज संचालन बेहतर करने व डीजल चोरी रोकने के लिए नये प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। एमडी ने रोडवेज के नोडल अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। ये अधिकारी अब रोजाना रोडवेज संचालन पर पैनी नजर रखेंगे जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा मिलने के साथ बसों की निगरानी बेहतर हो सकेगी।

राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय के नोडल अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव कर दिया गया है। पूर्व में जारी आदेश को बदलते हुए नए सिरे से 19 अधिकारियों को नोडल नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी प्रदेश भर के बस अड्डों पर हो रहे बस संचालन की निगरानी करते हुए रोजाना दूरभाष पर बस संचालन की समीक्षा करेंगे। यही नहीं महीने में एक बार क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करते हुए सुधार के लिए दिशा निर्देश देंगे। ताकि निगम हित और यात्री हित में होने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके। निगम प्रशासन ने लखनऊ क्षेत्र की जिम्मेदारी मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) एसके दुबे को सौंपी है। बाकी बस डिपो की निगरानी करने के लिए सीजीएम संचालन, सीजीएम प्राविधिक और जीएम को जिम्मेदारी दी गई है।