मुरादाबाद : छठ पूजा के लिए घाटों की सफाई का काम शुरू

मुरादाबाद : छठ पूजा के लिए घाटों की सफाई का काम शुरू

घाट की सफाई करते मजदूर

मुरादाबाद, अमृत विचार। पूर्वांचलवासी संस्था के महासचिव अमित दुबे द्वारा छठ पूजा की तैयारी शुरू की गई।जिनमे आज मुख्य रूप से घाटों की साफ सफाई शुरु की गई। बुद्धि विहार में छठी मैया पूजा पार्क में भूपेश सिंह ओर अमन सिंह की देखरेख में घाटों की साफ सफाई शुरू की गई। लाइनपार आदर्श नगर के पास छठ घाट की तैयारी अंकित सिंह एवं डीवी सिंह द्वारा शुरू की गई। 

कपूर कंपनी होलिका मंदिर के पास भी छठ पूजा की तैयारी विशाल सिंह गोलू एवं दिशांत शुक्ला के देखरेख में तैयारी शुरू की गई। रेलवे हरथला कॉलोनी में आरपीएफ ग्राउंड में अमित दुबे द्वारा छठ घाट की तैयारी शुरू की गई। जिमसें समिति के सदस्य अजित सिंह, परमजीत सिंह,भूपेश कुमार सिंह,धर्मवीर सिंह,अमन सिंह, मुनेंद्र गिरी,निशांत कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,उमेश भारती, अंकित सिंह,शिवम सिंह,मंजीत सिंह,श्रीकांत वर्मा,रूपलाल,रंजीत सिंह, जैसवाल जी,हेमंत कुमार झा जी,बेबी सिंह,सुजीता सिंह,रजनी सिंह ,सोनी दुबे, तान्या सिंह,शालू सिंह,सलोनी सिंह ,पिंकू देवी,कंचन सिंह,आदि मौजूद  रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: महानगर में छठ पूजा की तैयारियां शुरू, घाटों की सफाई में जुटे आयोजक