महोबा: अज्ञात वाहन की टक्कर से खेत जा रहे युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
गांव छोड़कर कुछ सालों से अपनी ससुराल में रह रहा था युवक

महोबा, अमृत विचार। बेलाताल मुढ़ारी मार्ग में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना खरेला के ग्राम टिकरिया निवासी मदन रैकवार की ससुराल कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम बेलाताल में है। मदन कुछ सालों से अपनी ससुराल में रह रहा था सोमवार की रात को वह मुढारी रोड पर अपने खेत की तरफ जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
जिससे युवक गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें -अमेठी : चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान