स्वामी के बयान पर भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने किया पलटवार, कहा- अखिलेश ने स्वामी को सौंप रखा है हिंदू धर्म के अपमान का एजेंडा

लखनऊ। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के लगातार हिंदू धर्म पर दिए जा रहे विवादित बयानों के बाद अब राजनीति भी गर्म हो गई है। इस मामले में सत्ता पक्ष ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा वार किया है। बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने स्वामी पर प्रहार करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि रामायण के अपमान पर चुप रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की माता महालक्ष्मी जी के अपमान पर भी चुप्पी ये साबित करती है कि सपा प्रमुख ने ही स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर सनातन हिंदू धर्म के अपमान का एजेंडा सौंप रखा है।
ये भी साबित हो गया है कि सपा प्रमुख का खुद को हिंदू बताना, विष्णु जी और परशुराम जी का मंदिर बनवाने की घोषणा और अपने पूजा पाठ का प्रचार कराना सब ढोंग है। अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के कारण सपा प्रमुख हिंदू धर्म का अपमान कराने से बाज नहीं आने वाले। स्वामी प्रसाद मौर्य तो मानसिक रूप से दिवालिया हो गए है। वास्तव में उनके बयानों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ही की सोच है।सपा प्रमुख हिंदू धर्म और देवी देवताओं को अपमानित कराना बंद करे!
रामायण के अपमान पर चुप रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की माता महालक्ष्मी जी के अपमान पर भी चुप्पी ये साबित करती है कि सपा प्रमुख ने ही स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर सनातन हिंदू धर्म के अपमान का एजेंडा सौप रखा है। ये भी साबित हो गया है कि सपा प्रमुख का…
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 13, 2023
क्या लिखा था स्वामी ने...
दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला… pic.twitter.com/CP5AjKODfq
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) November 12, 2023
यह भी पढ़ें: लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आग बबूला हुई हिंदू महासभा, कहा- दर्ज करवाएंगे FIR!