लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आग बबूला हुई हिंदू महासभा, कहा- दर्ज करवाएंगे FIR!
लखनऊ। हमेशा विवादों में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। स्वामी के मां लक्ष्मी पर दिए अमर्यादित बयान पर हिंदू महासभा एफआईआर दर्ज करवाएगी। हिंदू महासभा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार का साइलेंट मोड में रहकर हिंदुओ को अपमानित होते हुए देखना व सपा प्रमुख अखिलेश यादव का स्वामी प्रसाद मौर्य को लगातार सम्मानित करना, ये गलत है इसे बहुत ही घृणा के दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए।
हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिशिर ने योगी सरकार से मांग की कि स्वामी के खिलाफ कल हिंदू महासभा फिर से एफआईआर दर्ज करवाएगी।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: सीएम योगी ने 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम में लिया भाग, अमर जवानों की याद में जलाया दीप