Rajasthan Election: पीएम मोदी 15 नवंबर को बायतु और 18 नवंबर को भरतपुर एवं नागौर में करेंगे जनसभाओं को संबोधित 

Rajasthan Election: पीएम मोदी 15 नवंबर को बायतु और 18 नवंबर को भरतपुर एवं नागौर में करेंगे जनसभाओं को संबोधित 

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारकों का अब दिवाली बाद चुनाव प्रचार शुरु हो जायेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर के बायतु और 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

भाजपा के प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ के अनुसार श्री मोदी के अलावा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 नवंबर को टोंक और राजसमंद में 18 नवंबर को बूंदी और अजमेर जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री शाह गुरूवार को टोंक जिले की देवली विधानसभा क्षेत्र और राजसमंद के कुम्भलगढ़ और भीम विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

वहीं 18 नवंबर को बूंदी की हिंडौली विधानसभा क्षेत्र और अजमेर जिले की मसूदा एवं नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अजमेर में होने वाले रोड-शो में भी भाग लेंगे। 

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश : प्रचार के अंतिम दिनों में प्रधानमंत्री का कल राज्य में धुआंधार प्रचार, तीन सभाएं और एक रोड शो