शिमला: दिवाली पर एचआरटीसी चलाएगा 165 अतिरिक्त बसें

शिमला: दिवाली पर एचआरटीसी चलाएगा 165 अतिरिक्त बसें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में दीपों का त्योहार दीपावली के खास मौके पर जहां बाजारों में रौनक लौट आई है। वहीं हिमाचल पथ परिवहन विभाग ने भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। इस बार सोमवार को वापसी है तो बसों की दिक्कत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें - बामनौली जमीन मामला: सतर्कता मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ शुरू की जांच

एचआरटीसी ने लोगों की सुविधा के लिए दिवाली से एक दिन पहले शनिवार और दिवाली के अगले दिन सोमवार को एचआरटीसी करीब 165 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। लोग अपने परिवारों के साथ दिवाली मना सकें, इसके लिए अतिरिक्त सेवाएं संचालित होंगी। बिलासपुर की तो दिवाली के पर्व को देखते हुए एचआरटीसी डिपो प्रबंधन द्वारा बिलासपुर बस अड्डे से बद्दी व चंडीगढ़ रूट के लिए 10 बसों का प्रबंध किया गया है।

इसके अलावा अगर त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो बसों का भी प्रबंध किया जाएगा। एचआरटीसी डिपो बिलासपुर के यातायात प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि दिवाली के खास मौके पर बद्दी, नालागढ़ व चंडीगढ़ आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए एचआरटीसी की 10 अतिरिक्त बसों का प्रावधान किया गया है।

जिसमें 10 नवंबर को बिलासपुर से चंडीगढ़ रूट पर चार बसों व 11 नवंबर को तीन अतिरिक्त बसों को लगाया गया है जबकि बिलासपुर से बद्दी रुट पर 10 नवंबर को दो बसें और 11 नवंबर को एक अतिरिक्त बस लगाई गई है। इसके अलावा इन रूटों पर यात्रियों की संख्या बढ़ने पर एचआरटीसी प्रबंधन और अधिक बसों की व्यवस्था करेगा। इसके अलावा दिवाली के दिन रूट क्लब किए जाएंगे।

लंबी दूरी के रूटों दिल्ली, चंडीगढ़ और हरिद्वार के लिए रात्रि सेवा भी चलाई जाएगी। साधारण बसों के अतिरिक्त यात्रियों की मांग के अनुरूप एक-एक वोल्वो बस भी चलाई जाएगी। शनिवार को शिमला से कुल्लू-मनाली, कांगड़ा, पालमपुर, पठानकोट, बैजनाथ, धर्मशाला, नगरोटा, ऊना, हमीरपुर के लिए अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी।

वहीं यातायात प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान अक्सर देखने को मिलता है कि लोगों को अन्य राज्यों से अपने घरों को आने व दिवाली त्यौहार के उपरांत वापस लौटने के प्रति यातायात सुविधा उपलब्ध न होने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिमाचल प्रदेश का केंद्र बिंदु होने के चलते चारों ओर से लोग इस उम्मीद से यहां आते हैं कि बिलासपुर बस अड्डे से उन्हें बद्दी व चंडीगढ़ के लिए आसानी से बस उपलब्ध हो जाएगी। जिसे ध्यान में रखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन ने इस बार अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि इन बसों का समय निर्धारित नहीं किया गया है और जैसे ही बस सवारियों से भर जाएगी तुरंत बस अपने रूट के लिए रवाना हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार से की ‘डीपफेक’ से निपटने के लिए कानूनी, नियामक ढांचा तैयार करने की मांग