Etawah: दीपावली के त्योहार में सबके घरों में होगा उजाला… लेकिन इस गांव में अभी भी छाया अंधेरा, ये है बड़ी वजह

इटावा में दीपावली के त्योहार पर अभी भी ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है।

Etawah: दीपावली के त्योहार में सबके घरों में होगा उजाला… लेकिन इस गांव में अभी भी छाया अंधेरा, ये है बड़ी वजह

इटावा में दीपावली के त्योहार पर अभी भी ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। इसमें बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

इटावा, अमृत विचार। बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटैयापुरा में एक हजार से अधिक आबादी वाले गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि दो माह से अधिक समय हो चुका है। छात्र छात्राओं को मोमबत्ती जलाकर रोशनी से पढ़ाई करनी पड़ रही है। बिजली विभाग की लापरवाही से दीपावली का त्यौहार अंधेरे में मनाने को मजबूर हैं।

ग्रामीण सर्वेश कुमार, विश्राम सिंह, मधुबाला, साधना देवी, बबली देवी, शैलेंद्र कुमार, जयप्रकाश मिश्रा, राजेश कुमार सहित तमाम ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि  बिजली विभाग जानबूझकर ग्रामीणों को अंधेरे में रख रहा है। एक तरफ योगी सरकार दीपावली त्योहार पर बिजली 24 घंटे देने का दावा कर रही है। वहीं कटैयापुर में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। ग्रामीण ने शनिवार को गांव में प्रदर्शन किया।

ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। ग्रामीण ने बीना सहकारी समिति के अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह उर्फ लाला के यहां पहुंच कर शिकायत की। लाला ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। जेई विद्युत उपकेंद्र परासना विजय शंकर का कहना है, ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया जाएगा। कुछ लोगों के बिजली का बिल बकाया होने के कारण ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका है।

ये भी पढ़ें- Diwali 2023: आग लगने पर क्या करें, कैसे बचाएं अपनी और दूसरों की जान, अपनाएं ये 8 टिप्स