मुरादाबाद : एंबुलेंस में ईएमटी ने गर्भवती का कराया सुरक्षित प्रसव

मुरादाबाद : एंबुलेंस में ईएमटी ने गर्भवती का कराया सुरक्षित प्रसव

मुरादाबाद, अमृत विचार। ब्लॉक मुंडा पांडे  क्षेत्र के गांव भजनपुरी निवासी नीतू पत्नी शैलेंद्र की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने आशा सरोज की सहता से 102 एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी।  सूचना मिलते ही 102 एम्बुलेंस के चालक मोहन स्वरूप और ईएमटी अरविंद कुमार गांव पहुंचे और गर्भवती  को मुंडा पांडे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडा पांडे ले कर चल दिए

रास्ते में अधिक प्रसव पीड़ा होने पर चालक मोहन स्वरूप और ईएमटी अरविंद कुमार रास्ते में एम्बुलेंस रोककर महिला को प्रसव कराया, जहां सकुशल महिला ने शिशु को जन्म दिया। चालक मोहन स्वरूप और ईएमटी अरविंद कुमार और आशा सरोज की सतर्कता और सावधानी के चलते जच्चा और बच्चा दोनो ही स्वस्थ है।

शिशु के जन्म के बाद तुरंत जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंद पांडे लाया गया, जहां डॉक्टर सोनू शर्मा ने जच्चा और बच्चा दोनो को भर्ती कर उपचार के बाद स्वस्थ स्वस्थ होने की बात कही। जच्चा और बच्चा दोनो के स्वस्थ होने की बात सुनकर परिवार में खुशी का माहोल है। परिवार के लोग एम्बुलेंस के चालक मोहन स्वरूप और ईएमटी अरविंद कुमार की सराहना कर रहे है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 38,000 छात्र-छात्राओं को ड्रेस के लिए धनराशि का इंतजार