अमृत विचार की खबर का असर : मुख्य अभियंता बोले, 25 सितंबर से शुरू होगा कांठ रोड का निर्माण

अमृत विचार खबर का असर : चिकित्सक, स्कूल प्रबंधन कमेटी और बैंकेट हॉल स्वामी से आम आदमी तक रोड की हालत से हो चुका त्रस्त

अमृत विचार की खबर का असर : मुख्य अभियंता बोले, 25 सितंबर से शुरू होगा कांठ रोड का निर्माण

मुरादाबाद, अमृत विचार। पिछले एक साल से कांठ रोड की बदहाली आखिरकार दूर होने वाली है। आपके प्रिय अखबार अमृत विचार ने कांठ रोड की बदहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। कांठ रोड पर कारोबार करने वालों से लेकर इससे गुजरने वालों की पीड़ा को मुखरता से उठाया गया। जन प्रतिनिधियों और जिम्मेदार अफसरों से सवाल पूछे गए। अमृत विचार के माध्यम से की आम लोगों की आवाज गूंजी तो जिम्मेदारों को आखिरकार चुप्पी तोड़नी पड़ी। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने कहा है कि 25 सितंबर से कांठ रोड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : तारीख पर तारीख, कभी चुनाव तो कभी कांवड़ और अब बारिश..कब बनेगी सड़क

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते लगभग एक साल से पीएसी तिराहे से लेकर अगवानपुर पुल तक जगह जगह खुदी पड़ी कांठ रोड से गुजरने वाले लोग ही नहीं, इसके दोनों ओर अपना कारोबार करने वाले कारोबार, शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र से लेकर महानगर के प्रसिद्ध चिकित्सकों, छोटे-बड़े कारोबारियों और बैंकेट हॉल स्वामियों को रोजना इसकी बदहाली से रूबरू होना पड़ता था। चिकित्सकों तक उपचार के लिए गंभीर मरीजों ले जाने वाले एम्बुलेंस भी इस रोड पर लगने वाले जाम में आए दिन फंसी दिखाई पड़ती हैं।

 वहीं ऑटो रिक्शा में स्कूल आने जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूलों की प्रबंध कमेटी भी परेशान हो चुकी हैं। पिछले साल से स्कूलों से बच्चों को घर ले जाने वाहन भी रोड की खस्ता हालत से कंडम हो चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कभी लोकसभा चुनाव, कभी कांवड़ मेला तो कभी बारिश का बहाना बनाकर निर्माण कार्य शुरू करने में लापरवाही बरतते आ रहे थे। कई बार टीप करके या फिर गड्ढों में रेता-बजरी भरकर काम चला रहे थे।

हालात यह हो गए थे कि बड़े-बड़े गड्ढों के चलते ई-रिक्शा उलट जाते थे और बाइक वाले गिरकर चोटिल हो जाते थे। जिस दिन धूप निकलती है उस कांठ पर रोड पीएसी तिराहे से टेंडर कॉलेज तक धूल से लोगों को निकलना दुश्वार हो जाता है। इस रोड पर लोगों शादी के बैंकेट हॉल तक बुक करने से परहेज करना शुरू कर दिया है। कांठ रोड की बदहाली को दूर करने के लिए लोग आवाज उठाते रहते थे, लेकिन वह अनसुनी रह जाती थी। आप सबके प्रिय अमृत विचार अखबार ने इसे स्मार्ट सिटी की प्रमुख समस्या समझा और लोगों की आवाज को मजबूत मंच दिया। इसका असर दिखाई दिया। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय सिंह ने अमृत विचार अखबार के प्रतिनिधि से कहा कि कांठ रोड निर्माण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 25 सितंबर से सड़क निर्माण का कार्य शरू करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आखिर कब तक रोड़ी रेता बिछाकर लोनिवि ढकेगा कांठ रोड की बदहाली

लोगों से बातचीत...
एक साल कांठ रोड पर जोड़ों की समस्या परेशान लोगों की कांठ रोड पर आने जाने में परेशानी बढ़ गई है। डिस्क स्लिप के रोगी इस रोड के खराब होने के कारण परेशान है। खास कर सांस के रोगियों के लिए कांठ रोड मुसीबत बन चुका है। रात दिन उड़ने वाली धूल रोड़ से सांस के रोगियों की परेशानियां बढ़ गई है। प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में प्राथमिकता से सोचना चाहिए।-डॉक्टर अनुराग अग्रवाल, सिद्ध हॉस्पिटल

करोड़ों रुपये प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर बनाए गए बैंक्वेट हॉल कांठ रोड और आशियाना की बदहाल सड़कों के कारण खाली रहने लगे हैं। महापौर के पास जाओ तो कहते है मेरे हाथ में कुछ नहीं, विधायक से कहा तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आखिर कांठ रोड की इस हालत का कौन है जिम्मेदार किससे बात करें दोनों ओर रोड की खराब हालत से ग्राहक नहीं आ रहे।-राजू सरीन, स्वामी स्वयंवर बैंक्वेट हाल

बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल की ओर से स्कूल बसों और छोटे वाहनों की पूरी व्यवस्था है, लेकिन अभिभावक बसों का खर्च उठाने से बचने को लेकर या तो खुद दो पहिया वाहनों से छोड़ने आते हैं या फिर किसी अन्य सवारी से भेजते हैं। ऐसे में उन बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है। पिछले एक साल में स्कूल वाहनों को सड़क खराब होने के कारण काफी नुकसान हुआ है।-मनोज प्रतीक आहुजा, डायरेक्टर साईं पब्लिक स्कूल

बारिश में रोड का निर्माण करने पर से सड़क छह महीने भी नहीं चल पाएगी। फिर लोग विभाग के कार्य पर सवाल खड़े करेंगे। इसके लिए बारिश रुकने का इंतजार किया जा रहा है। विभाग की ओर से सड़क निर्माण को एमएम डेवलपर को टेंडर दिया गया है । कंपनी भी निर्माण कार्य शुरू करने के तैयार है। दो दिन बारिश नहीं हुई तो 25 सितंबर से कांठ रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।-संजय सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग मुरादाबाद

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: मंडलायुक्त की अपील- सिर्फ दिखावे के लिए न मिल आएं, बुके, गुलदस्ता, मिठाई लाने की जगह जरूरतमंदों की करें मदद