भदोही: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई में मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार युवकों की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात औराई थाना क्षेत्र के समधाखास निवासी प्रद्युम्न (18 वर्ष) पुत्र फूलचंद यादव अपने रिश्तेदार रवि (20 वर्ष) पुत्र सेवालाल निवासी दुल्हीपुर भदोही से मेला देखकर देर रात घर वापस लौट रहा था। इस बीच बभनौटी के पास उनकी बाइक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।
घटना में प्रद्युम्न की मौके पर मौत हो गई, जबकि रवि का पैर टूट गया व उसे गंभीर चोटें आई। बताया जाता है कि राहगीरों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस दोनों को औराई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई,जहां डॉक्टरों ने प्रद्युम्न को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल रवि को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में दीपोत्सव आज, राज्यपाल और सीएम योगी होंगे शामिल, स्थापित होगा बड़ा कीर्तिमान