बरेली: कब्जामुक्त जमीनों का विवरण एंटी भूमाफिया पोर्टल पर दर्ज करने का आदेश
बरेली, अमृत विचार : मंडल में अतिक्रमणकारियों और भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई गईं जमीनों के इस्तेमाल का विवरण भी अब एंटी भूमाफिया पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने चारों जिलों के डीएम को पत्र लिखकर यह प्रक्रिया तत्काल शुरू करने का आदेश दिया है।
पिछले महीने पुलिस-प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों और भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कई जमीनों को कब्जामुक्त कराया था। मंडलायुक्त ने अब आदेश जारी किया है कि कब्जामुक्त कराई गई जमीनों के उपयोग का विवरण भी एंटी भू-माफिया पोर्टल में दर्ज कराया जाए।
मंडलायुक्त के आदेश का हवाला देते हुए अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार ने चारों जिलों के डीएम को पत्र लिखा है कि जमीनों के उपयोग का विवरण तहसीलवार दर्ज किया जाना है। इसमें एंट्री का मेन्यू टॉप पर एसडीएम के लॉग इन पर मौजूद है। जमीन के उपयोग की सूची राजस्व परिषद, डीएम, एसडीएम के लॉग इन पर आईजीआरएस रिपोर्ट में प्रदर्शित होगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: विवाद के बाद महिला-पुरुष शिक्षकों को बना लिया बंधक, भोजीपुरा बीआरसी में टैबलेट बांटने के दौरान हुई घटना