बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में अब एसी का तार काट ले गए चोर

बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में अब एसी का तार काट ले गए चोर

बरेली, अमृत विचार : तीन सौ बेड अस्पताल में चोरियां रुक नहीं रही हैं। गुरुवार को प्रशासनिक भवन के शौचालयों में लगी टोंटियां चोरी हो गई थीं। वहीं शुक्रवार को अस्पताल में ओपीडी करने वाले डॉक्टर के कमरों में लगे एसी के तार ही चोरी हो गए।

दोपहर में ओपीडी के बाद सफाई कर्मचारियों को चोरी का पता चला तो अधिकारियों को जानकारी दी। हैरत की बात यह है कि अस्पताल के मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती है, इसके बावजूद चोरी होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: चौबारी मेला 23 से होगा शुरू, 17 तक होंगे आवेदन