रुद्रपुर: कुत्ते को मारने से रोका तो भिड़ गए मुख्य बाजार के दो व्यापारी
रुद्रपुर, अमृत विचार। गुरुवार की देर रात मुख्य बाजार में एक व्यापारी को दूसरे व्यापारी के कुत्ते को पीटने से रोकना महंगा पड़ गया। आवेश में आकर पहले दोनों के बीच छोड़ी कहासुनी हुई। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात घूसे चले। देखते ही देखते दोनों व्यापारियों के सिर फट गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं सुबह होने पर एक व्यापारी के समर्थन में दुकानदारों ने बाजार चौकी प्रभारी का घेराव कर डाला और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से आई तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुरानी इलाहाबाद बैंक वाली गली के रहने वाले विक्की ढींगड़ा गुरुवार की देर रात खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे। आरोप था कि वहीं के रहने वाले दुकानदार सुनील दीक्षित एक कुत्ते को मार रहे थे। जब व्यापारी ने रोका तो दोनों के बीच बहसबाजी शुरू होने लगी। देखते ही देखते बहसबाजी हाथापाई में बदल गई। आरोप था कि दोनों पक्षों ने फोन कर अपने-अपने लोगों को बुला लिया। जिसके बाद मामला और बिगड़ गया और दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले। जिससे विक्की और सुनील के सिर पर गंभीर चोट लग गई।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, जबकि दूसरे पक्ष के सुनील का कहना था कि विक्की ने बेवजह गाली गलौच की और हाथापाई कर चोटिल कर दिया। शुक्रवार की सुबह होते ही विक्की ढींगड़ा के समर्थन में कुछ व्यापारी नेता बाजार चौकी पहुंचे और चौकी प्रभारी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। जिस पर चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायती पत्र आ चुका है।
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अपनी जांच करेगी और जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। इसके लिए चौकी प्रभारी ने दारोगा को मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया। इस मौके पर बलविंदर सिंह बल्लू, रितेश मनोचा, सुनील झाम, सुनील ठुकराल, सुमित छाबड़ा, राजेश कामरा, अजय अग्रवाल, गुरदीप गाबा, हैप्पी छाबड़ा आदि मौजूद रहे।