हल्द्वानी: बेस में चोर गिरोह सक्रिय, बुजुर्ग की जेब से 6 हजार उड़ाए

हल्द्वानी, अमृत विचार। बेस अस्पताल में चोर गिरोह सक्रिय है। गुरुवार को गिरोह के सदस्यों ने एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाकर उनकी जेब से 6 हजार की नगदी उड़ा ली। पीएमएस और कर्मचारियों ने बुजुर्ग की आर्थिक मदद की।
जानकारी के अनुसार हैड़ाखान निवासी एक बुजुर्ग सुबह अस्पताल इलाज कराने आए थे। यहां पर्चा काउंटर पर पर्चा बनवाते समय उन्होंने जेब से नगदी निकाली और पर्चा बनवाया। उसके बाद फिजिशियन ओपीडी के बाहर लाइन में खड़े हो गये। भीड़ अधिक होने के कारण लाइन लंबी हो गई।
इसी बीच किसी ने उनकी जेब काट दी। जेब में करीब 6 हजार रुपये थे। नगदी गायब होने पर बुजुर्ग मौके पर ही फफक कर रोने लगे। वह अस्पताल की पीएमएस डॉ. सविता हृयांकी के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी। पीएमएस ने तुरंत सीसीटीवी खंगाला लेकिन चोर नजर नहीं आए। जिस पर पीएमएस और अन्य कर्मचारियों ने बुजुर्ग को 1500 रुपये की आर्थिक मदद की। बहरहाल मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
सिटी स्कैन के एसी की कॉपर पाइप भी चोरी
बेस अस्पताल में लगी सिटी स्कैन मशीन को ठंडा करने वाले दो एसी की कॉपर पाइप भी चोरों ने चोरी कर ली है। बताया जाता है कि कुछ समय पहले भी चोरों ने एसी की कॉपर पाइप काटी थी। बीती 4 नवंबर को एसी की मरम्मत के लिए टैक्नीशियन को बुलाया गया था, जिसने बताया कि फिर से एसी के आउटडोर की कॉपर पाइप चोरी हो गई है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने 4 नवंबर को ही कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी अब तक अस्पताल नहीं पहुंचा।
हड्डी वार्ड में होती है सबसे ज्यादा वारदात
बेस के हड्डी वार्ड में चोरी की सबसे ज्यादा वारदात होती हैं। कभी किसी मरीज का मोबाइल गायब हो जाता है तो कभी किसी की जेब कट जाती है। आये दिन वार्ड से चोरी की शिकायतें मिलती हैं। अस्पताल की पीएमएस डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि कई बार सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अस्पताल आने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की।