बरेलीः अश्लील मेसेज भेज कर युवती को कर रहा परेशान

बरेलीः अश्लील मेसेज भेज कर युवती को कर रहा परेशान

बरेली, अमृत विचार : सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती के मोबाइल और वॉट्सएप पर अश्लील मेसेज भेजकर एक युवक परेशान कर रहा है। शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवती के मुताबिक 34 दिन से उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति अश्लील संदेश भेजकर परेशान कर रहा है।

पूछने पर आरोपी ने अपना नाम रोहित कुमार शर्मा और खुद को हाईकोर्ट का वकील बताया। वह बार-बार युवती से अकेले में मिलने का दबाव डाल रहा है। जब उसे मना कर नंबर ब्लॉक किया तो उसने वॉट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर परेशान करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें - बरेलीः छात्र की गला काटकर हत्या, गांव के बाहर मिला शव