रुद्रपुर: एजाज-विकेश गैंग की वर्चस्व की लड़ाई को ध्वस्त करेगी पुलिस

रुद्रपुर: एजाज-विकेश गैंग की वर्चस्व की लड़ाई को ध्वस्त करेगी पुलिस

मनोज आर्या, रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले काफी समय से भदईपुरा के विकेश यादव और खेड़ा बस्ती के एजाज गैंग में चल रही वर्चस्व की लड़ाई का ही परिणाम है कि पांच नवंबर को गैंगवार में एजाज जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों ही गैंग के गुर्गों ने कई बार एक-दूसरे पर कातिलाना हमला कर गैंगवार को हवा दी थी। इसी गैंगवार को तोड़ने के लिए कोतवाली पुलिस ने दोनों की गुटों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है और उनके लंबे आपराधिक इतिहास को खंगालना शुरू कर दिया है।

कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि एजाज पर फायरिंग की घटना के बाद जब घटनास्थल पर जाकर तफ्तीश की गई तो पता चला कि छह माह पहले ही घायल एजाज ने अपने गैंग के साथ मिलकर विकेश के लड़कों पर हमला कर घायल कर दिया था। उसी के बाद से विकेश भी बदले की आग में तप रहा था और पांच नवंबर को मौका मिलने पर दुस्साहिक आपराधिक वारदात को अंजाम दे डाला। जब पुलिस ने पकड़े गए विकेश उर्फ विकास यादव की कुंडली खंगाली तो पता चला कि उसके ऊपर 307,147 सहित छह मुकदमे, जितेंद्र यादव पर दो, आकाश यादव उर्फ बाडा पर वर्ष 2021 में हत्या करने सहित दो मुकदमे, अभय सक्सेना उर्फ चाइना पर तीन आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।

इसके अलावा घायल एजाज व नंदन पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसकी जानकारी पुलिस ने जुटाने शुरू कर दी है। कोतवाल ने साफ कहा कि अब रुद्रपुर कोतवाली इलाके में विकेश और एजाज गैंग की गैंगवार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस आपराधिक इतिहास निकालने के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी।

पिछले काफी समय से विकेश यादव और एजाज में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। दोनों ही गुटों ने एक दूसरे पर कई बार हमले किया है। मगर अब पुलिस इस गैंगवार पर शिकंजा कसेगी। जल्द ही आपराधिक इतिहास मिलने के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई सहित दोनों की गुटों के लोगों की अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर ध्वस्त किया जाएगा।

-अनुषा बडोला, सीओ, रुद्रपुर

ताजा समाचार

अयोध्या: चीनी मिल में रिपेयरिंग के दौरान गिरने से श्रमिक की मौत  
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मातम में बदली ईद की खुशियां, दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे...
कानपुर में BJP झंडे के साथ सोशल मीडिया पर Selfie करनी होगी पोस्ट...सजेंगे भाजपा कार्यालय, मिष्ठान वितरण के साथ ढोल भी बजेगा
रामपुर : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवती से हड़पे तीन लाख रुपये...चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज  
Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा को प्रिय है लाल महावर, इस नवरात्रि आलता डिज़ाइन से बढ़ाये अपने पैरों की शोभा 
Ayodhya Crime News : रामनवमी मेले में चोरी व लूटपाट करने आई पांच महिलाएं गिरफ्तार