लखनऊ: यूपी के पूर्व मंत्री और विधायक आशुतोष टंडन 'गोपाल’ का निधन, लम्बे समय से चल रहे थे बीमार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

लखनऊ: यूपी के पूर्व मंत्री और विधायक आशुतोष टंडन 'गोपाल’ का निधन, लम्बे समय से चल रहे थे बीमार

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टंडन 'गोपाल’ का गुरुवार सुबह मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आशुतोष टंडन काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। वहीं गुरुवार सुबह मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन 'गोपाल’ लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। वहीं कई दिनों से विधायक आशुतोष टंडन लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। आशुतोष टंडन 'गोपाल’  लखनऊ के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं। 

वहीं उनके निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुःख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा "उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था।पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्ति करता हूँ। ओम शान्ति!"

ये भी पढ़ें:- बहराइच: खौलते तारकोल में गिरकर बालिका झुलसी, मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड मे भर्ती