इंजीनियर के कब्जे से करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति का हुआ खुलासा

इंजीनियर के कब्जे से करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति का हुआ खुलासा

भुवनेश्वर। ओडिशा में सतर्कता अधिकारियों ने बुधवार को भुवनेश्वर पीएच डिवीजन के इंजीनियर-इन-चीफ के कार्यालय में एक अधीक्षण अभियंता के कब्जे से करोड़ों रुपये की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: धनशोधन के मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह को भेजा गया सात दिन की ED हिरासत में

विजिलेंस सूत्रों ने यहां बताया कि अधीक्षण अभियंता विश्वबंधु पाणिग्रही पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप पर सात डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर, आठ एएसआई और अन्य कर्मचारियों की ओर से भुवनेश्वर तथा भद्रक में छह स्थानों पर एक साथ घर की तलाशी ली गई।

अब तक की तलाशी के दौरान, भुवनेश्वर में एक दो मंजिला इमारत के लिए पाणिग्रही द्वारा रुद्रपुर, भुवनेश्वर में अपनी पत्नी के नाम पर एक तीन बीएचके फ्लैट खरीदने के लिए एक रियल एस्टेट कंपनी को 39 लाख का भुगतान, भद्रक में एक एकल मंजिला इमारत, भुवनेश्वर और भद्रक के प्रमुख क्षेत्र में चार भूखंडों का पता चला।उपरोक्त भवनों/भूखंडों की माप एवं मूल्यांकन सतर्कता तकनीकी विंग द्वारा किया जा रहा है।

इसके अलावा दो लाख रुपये नकद, लगभग 250 ग्राम सोना, 51 लाख रुपये से अधिक मूल्य की बीमा जमा राशि, बैंक, डाक और अन्य जमाओं का सत्यापन किया जा रहा है। विजिलेंस अधिकारियों की अब तक की तलाशी के दौरान एक चार पहिया और चार दोपहिया वाहनों का भी पता चला है। सूत्रों ने बताया कि तलाश व मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - यौन अपराधों का सामना कर रहे मुरुगा मठ के पुजारी शिवमूर्ति शरण को मिली जमानत