कांग्रेस नेता का बड़ा दावा - दीपावली के बाद अमेठी आएंगे राहुल गांधी, जनता के लिए दिया ये बड़ा संदेश
अमेठी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले सियासत का गढ़ कही जाने वाली अमेठी में हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। एक तरफ जहां एक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ाने की जिद पर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठा है तो अमेठी के एक कांग्रेस नेता का दावा है कि पूर्व सांसद राहुल गांधी दीपावली के बाद कभी भी अमेठी दौरे पर आ सकते हैं। कांग्रेस नेता का कहना है कि केदारनाथ धाम में उनकी मुलाकात राहुल गांधी से हुई और उन्होंने दीपावली के बाद अमेठी के दौरे पर आने का आश्वासन दिया है। वहीं कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा है कि अमेठी किरायेदारों का नहीं है।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य और अमेठी कांग्रेस के महासचिव धर्मेंद्र शुक्ला उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए गए थे। जहां उनकी मुलाकात अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी से हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता द्वारा राहुल गांधी के अमेठी दौरे को लेकर बात की गई जिस पर राहुल गांधी ने दीपावली के बाद किसी भी दिन अमेठी के दौरे पर आने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शुक्ल ने राहुल गांधी के साथ अपनी फोटो भी बाबा केदारनाथ धाम में खिंचवाई है। अमेठी किरायेदारों का नहीं है राहुल गांधी द्वारा बयान देने का जिक्र किया है। इस दौरान अमेठी के सपा जिला सचिव राजेश मिश्र भी मौके पर मौजूद रहे है।
जिला सचिव राजेश मिश्र का भी कहना है राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने अमेठी आने को लेकर कहा कि वो दीपावली बाद अमेठी आएंगे।राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अमेठी उनका घर है और वो यहां के किरायेदार नही है कि कभी भी आये और चले गए।
ये भी पढ़ें -UP news : छत्तीसगढ़ से संदिग्ध आतंकी वजीहउद्दीन अरेस्ट, लखनऊ ला रही UPATS