वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दीपोत्सव का आयोजन, हजारों दीपों से जगमगाया बीएचयू

प्रभु श्रीराम एवं अन्य रंग-बिरंगी रंगोली की दिखी झलक

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दीपोत्सव का आयोजन, हजारों दीपों से जगमगाया बीएचयू

अमृत विचार, वाराणसी। सर्व शिक्षा की राजधानी कहे जाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कला संकाय के छात्रों ने महामना की बगिया को झालरों एवं दीपों से सजाया है। इसके अलावा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। 

हजारों दीपों से जगमगाया कला संकाय 

WhatsApp Image 2023-11-08 at 09.40.53_06727ef9

कला संकाय के अलावा कैम्पस की सड़कों के साथ ही तमाम डिपार्टमेंट और संकायों में हजारों दीप जलाए गए। छात्र-छात्राओं ने दीपों के जरिए अलग-अलग स्लोगन लिखे जो आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस दौरान इस अद्भुत पल को छात्र-छात्राओं ने कैमरे में कैद भी किया। दीपोत्सव के इस आयोजन के बीच छात्रों ने 1 हजार आकाशदीप भी छोड़े। 

प्रभु श्रीराम एवं अन्य रंग-बिरंगी रंगोली की दिखी झलक 

vlcsnap-2023-11-08-10h21m53s009

कला संकाय की छात्राओं ने रंग-बिरंगी रंगोलिया भी बनाई। जिसमें प्रभु श्रीराम की भी झलक देखने को मिल रही है। रंगोली को विभिन्न रंगों से एक सुंदर रूप देने के साथ उन्हें दीपों से भी सजाया गया है। कला संकाय की छात्राओं ने कल अलग-अलग प्रकार की 35 रंगोलिया तैयार की। 

छात्रों में दिखा उत्साह, सेल्फी लेकर मनाई खुशी 

WhatsApp Image 2023-11-08 at 09.40.52_e7465588

बीएचयू की छात्रा पूर्णिमा ने बताया कि हमें बहुत कुछ अच्छा लग रहा है। हम सभी एक साथ इस उत्सव को मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कला संकाय के इमारत को बड़े ही खूबसूरती से सजाया गया है। इसे देखकर बड़ा अच्छा लग रहा है। साथ ही रंग बिरंगी रंगोलियों और उसे खूबसूरती से सजाया गया है। 

इस दीप उत्सव में शामिल बीएचयू के छात्र धीरज ने कहा कि यह पहली बार है जब हम विश्वविद्यालय के दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। हमें काफी अच्छा लग रहा है। सब जगह रंग बिरंगी लाइटें लगी हैं। रंग-बिरंगे रंगोली बनाई गई है, उन्होंने कहा कि यह माहौल दिल को छू गया हैं।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : धरना-प्रदर्शन कर बोले कर्मचारी- अब होगी स्ट्राइक

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर