शाहजहांपुर: पहले सिगरेट पिलाकर वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर कराई चोरी, रिपोर्ट दर्ज

20 हजार रुपये घर से चोरी कराकर ले लिए, दोबार दी धमकी तो खुला राज

शाहजहांपुर: पहले सिगरेट पिलाकर वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर कराई चोरी, रिपोर्ट दर्ज

तिलहर/शाहजहांपुर, अमृत विचार: नगर के मोहल्ले में रिश्तेदारी में आए युवक ने पड़ोसी की पुत्री को बहला फुसलाकर सिगरेट पीते हुए वीडियो बना लिया, फिर वायरल करने की धमकी देकर घर से 20 हजार रुपये चोरी करा लिए। जब दोबारा आरोपी ने धमकाया तो पुत्री ने इनकार कर दिया। इस पर आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इससे परेशान होकर बेटी ने परिजनों को रो-रोकर पूरी बात बताई। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोहल्ला उम्मरपुर निवासी रिजवान खां ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोहल्ले में रहने वाले यामीन खां के यहां रिश्तेदारी में फैजान नामक युवक आया था। वह लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी के सिसोरा का रहने वाला है।

आरोप है कि फैजान ने उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर सिगरेट पिलाई और उसका वीडियो बना लिया। बाद में फैजान व उसके अन्य साथियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसकी पुत्री से 20 हजार रुपये घर से चोरी कर देने को कहा। भयभीत होकर बेटी ने कुछ रुपये चुराकर दे दिए।

कुछ दिनों बाद फिर दोबारा रुपये लाकर देने को कहा गया। इस पर उसने रुपये चोरी करने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने से उसकी पुत्री मानसिक रूप से बीमार हो गई और पूरी जानकारी उसने परिजनों को दी।

जानकारी होने पर वह फैजान के घर शिकायत करने गए तो भाई लोग लड़ने लगे और धमकी देने लगे। पीड़ित ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: एंबुलेंस से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत  

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....