शाहजहांपुर: एंबुलेंस से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत  

टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई ट्रैक्टर-ट्राली

शाहजहांपुर: एंबुलेंस से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत  

तिलहर/शाहजहांपुर,अमृत विचार: लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर नगरिया मोड़ के पास गलत दिशा से आ रही एंबुलेंस से टकराकर अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर-ट्राली डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक को भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात एंबुलेंस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  

थाना रामचंद्र मिशन के मोहल्ला मिश्रीपुर निवासी विश्राम वर्मा ने बताया कि थाना तिलहर के गांव जनियूरी में उनके बहनोई ऋषि कुमार रहते हैं। उनका खेत जोतने के लिए उन्होंने अपनी ट्रैक्टर ट्राली से मजदूरों को भेजा था। गांव निवासी 30 वर्षीय अमरदीप ट्रैक्टर ट्राली चलाते हैं। अमरदीप ने सोमवार की सुबह अपने भाई 23 वर्षीय अंकित, मोहल्ले के ही 40 वर्षीय राजकुमार और 26 वर्षीय छोटे लाल को साथ लिया। दिनभर काम करने के बाद शाम को करीब आठ बजे ट्रैक्टर ट्राली से ही वापस लौट रहे थे।

नेशनल हाइवे पर नगरिया मोड़ के पास गलत दिशा से आ रही एंबुलेंस को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। ट्रैक्टर पर सवार लोग नीचे जा गिरे। हादसा इतना जबरदस्त था कि चालक अमरदीप की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजकुमार, छोटेलाल व अंकित घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।

इलाज के दौरान राजकुमार की मंगलवार की सुबह मौत हो गई, जबकि बाद में अंकित ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है। घायल छोटेलाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दोनों मृतक भाइयों अमरदीप व अंकित के पिता दीन दयाल ने अज्ञात एंबुलेंस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अनशनकारी कर्मचारियों की बिगड़ने लगी हालत, एक की बरेली में मौत

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....