अमरोहा : कैराना के लिए बस सेवा शुरू, एमएलसी व डीएम ने किया रवाना
अमरोहा बस डिपो से प्रतिदिन चलाई जाएगी रोडवेज बस

बस को झंडी दिखाकर रवाना करते जिलाधिकारी आरके त्यागी व अन्य।
अमरोहा, अमृत विचार। परिवहन निगम की ओर से शहरवासियों को सुविधा देते हुए नगर से कैराना के लिए बस सेवा शुरू की गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी व शिक्षक विधायक तथा आरएम ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मंगलवार को अमरोहा डिपो से मुजफ्फरनगर-कैराना के लिए बस सेवा की शुरुआत हो गई है। इसके तहत रोडवेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लो, जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, आरएम मोहम्मद परवेज खां ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
आरएम मोहम्मद परवेज खां ने बताया कि यह बस सेवा प्रतिदिन नगर से प्रातः 6:30 बजे कैराना के लिए प्रस्थान करेगी। यह बस नूरपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व शामली होते हुए कैराना पहुंचेगी और इसी मार्ग से वापसी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बस के समय का विशेष ध्यान दिया जाए।
किसी भी यात्री को असुविधा नहीं होनी चाहिए। बस को समय से प्रस्थान किया जाये और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शफी, स्टेशन प्रभारी पदम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी व मोहम्मद नाजिम शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस ने संभाला मोर्चा, मां पुष्पावती घाट का किया निरीक्षण