ED कार्यालय पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल, वजह अभी साफ नहीं...

ED कार्यालय पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल, वजह अभी साफ नहीं...

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल मंगलवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे। यह तत्काल पता नहीं चला है कि क्या वह किसी जांच के सिलसिले में ईडी अधिकारियों से मिले। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल (75) से एजेंसी ने आखिरी बार अप्रैल, 2022 में कांग्रेस पार्टी से संबंधित ‘यंग इंडियन’ कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें - मिजोरम विधानसभा चुनावः शांतिपूर्ण रहा मतदान, 77% से अधिक लोगों ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

‘यंग इंडियन’ के पास ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार का स्वामित्व है। पूर्व केंद्रीय मंत्री से ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) के प्रबंध निदेशक और कांग्रेस के अंतरिम कोषाध्यक्ष के रूप में पूछताछ की गई थी। ‘नेशनल हेराल्ड’ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और इसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है।

ये भी पढ़ें - मणिपुर: संदिग्ध कुकी उग्रवादियों की फायरिंग में आठ घायल