मिजोरम विधानसभा चुनावः शांतिपूर्ण रहा मतदान, 77% से अधिक लोगों ने किया मताधिकार का इस्तेमाल
आइजोल। मिजोरम में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा और कुल 8.57 लाख मतदाताओं में से 77 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने कहा कि मतदान 80 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है, क्योंकि दूर-दराज के जिलों से अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है।
निर्वाचन आयोग के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 77.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य में 2018 में हुए चुनाव में कुल मतदान 81.61 प्रतिशत हुआ था। लियानजेला ने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे की समय सीमा के एक घंटे बाद शाम पांच बजे तक भी मतदान जारी था, क्योंकि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए कतार में लगकर इंतजार कर रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि सभी 1,276 केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस चुनाव में 18 महिलाओं समेत 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मिजोरम के 11 जिलों में सेरछिप में सबसे ज्यादा 84.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
आंकड़ों के अनुसार आइजोल जिले में सबसे कम 73.09 प्रतिशत मतदान हुआ। दक्षिण मिजोरम के सियाहा (76.41 प्रतिशत) और सैतुल (75.12 प्रतिशत) में भी अन्यों की तुलना में कम मतदान हुआ। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीट पर उम्मीदवार उतारे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 23 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने चार विधानसभा सीट पर प्रत्याशी खड़े किए। इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आइजोल में एक मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खामी की खबर आयी, जहां मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने वोट डाला है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सुबह रामलुन वेंगलई प्राइमरी स्कूल में बने मतदान केंद्र में गए लेकिन उस समय ईवीएम काम नहीं कर रही थी।
इसलिए वह घर लौट गए और वोट डालने सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर फिर आए।’’ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष लालसावता ने सुबह सात बजकर 40 मिनट पर अपने आइजोल पश्चिम-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र में बने एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए और स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में 7,200 कर्मियों को तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले म्यांमा से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया।
5 बजे तक मिजोरम में वोटिंग का आंकड़ा 75 फीसदी के पार
चुनाव आयोग के मुताबिक, मिजोरम में 5 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार 75.80 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं।
दोपहर 3 बजे तक मिजोरम में 69.87% मतदान हुआ।
राज्य के 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 4.39 लाख महिला मतदाता भी शामिल हैं। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। मिजोरम में 1,276 मतदान केंद्रों में से 149 सुदूर मतदान केंद्र हैं, जबकि अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के करीब 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में 7,200 कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले म्यांमा से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
मिजोरम विधानसभा चुनाव : सुबह 11 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान के शुरुआती चार घंटे में करीब 33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मिजोरम में कुल 8.57 लाख मतदाता चुनाव में वोट करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 32.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
मिजोरम के 11 जिलों में लॉन्गतलाई में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक लॉन्गतलाई में 39.88 प्रतिशत, खौझौल में 36.98 प्रतिशत और सेरचिप में 36.86 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सैतुल में शुरुआती चार घंटों में सबसे कम 26.15 प्रतिशत, आइजोल में 29.62 प्रतिशत और लुंगलेई में 30.55 प्रतिशत मतदान Mizoramदर्ज किया गया।
राज्य के 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 4.39 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने बताया कि मतदान ‘‘शांतिपूर्ण चल रहा है और अभी तक कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में कोई दिक्कत नहीं है।
’’ सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 23 सीट पर चुनाव लड़ रही है और आम आदमी पार्टी (आप) ने चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आइजोल में एक मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खामी की खबर आयी, जहां मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने वोट डाला है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सुबह रामलुन वेंगलई प्राइमरी स्कूल में बने मतदान केंद्र में गए लेकिन उस समय ईवीएम काम नहीं कर रही थी। इसलिए वह घर लौट गए और वोट डालने सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर फिर आए।
’’ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लालसावता ने भी सुबह सात बजकर 40 मिनट पर अपने आइजोल पश्चिम-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र में बने एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मिजोरम में 1,276 मतदान केंद्रों में से 149 सुदूर मतदान केंद्र हैं, जबकि अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के करीब 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में 7,200 कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले म्यांमा से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
1 बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों को मुताबिक, मिजोरम में दोपहर 01 बजे तक कुल 52.73 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य में शाम 4 बजे तक मतदान होगा।
'मैं इन चुनावों में जीत दर्ज करूंगा'
मिजोरम विधानसभा चुनाव पर राज्यसभा सांसद और MNF पार्टी के उम्मीदवार के. वनलालवेना ने कहा, 'मैं इन चुनावों में जीत दर्ज करूंगा। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में जहां भी जाता हूं, हर कोई मुझे अच्छे काम के लिए पसंद करता है। मेरा मुख्य एजेंडा अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास और रोजगार की समस्याओं का समाधान होगा।'
11 बजे तक 32.68 प्रतिशत वोट
चुनाव आयोग के आंकड़ों को मुताबिक, मिजोरम में 11 बजे तक कुल 32.68 फीसदी मतदान हुआ है। सूबे में शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे
सुबह 9 बजे तक 15.51 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 15.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटिंग के इस डेटा में लगातार अपडेट हुआ है, इससे पहले मिजोरम में करीब 11 फीसदी मतदान बताया गया था।
राज्यपाल ने डाला वोट
मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल दक्षिण-II में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। हरि बाबू ने कहा बाबू कंभमपति ने कहा, "मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर जारी वोटिंग के बीच लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
My dear sisters and brothers of Mizoram, a vote for congress party is vote for peace and progress. Come out and vote in large numbers to protect your culture, identity and your way of life.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 7, 2023
CM और MNF अध्यक्ष जोरामथांगा ने कहा, 'सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि हम इससे ज्यादा, शायद 25 या उससे ज्यादा सीटें हासिल कर पाएंगे।
मशीन खराब होने के कारण वोट नहीं डाल पाए सीएम जोरामथांगा
सीएम और MNF अध्यक्ष जोरामथांगा वोट नहीं डाल सके; उन्होंने कहा, 'क्योंकि मशीन काम नहीं कर रही थी। मैं देर से वोट डालने की कोशिश कर रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में पहुंचकर वोट देने की अपील की। उन्होंंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं खास तौर पर युवाओं और पहली बार वोट करने वाले लोगों से अपने मत की शक्ति का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस पर्व को मजबूत करने का आह्वान करता हूं।"
I call upon the people of Mizoram to vote in record numbers. I particularly urge the young and first time voters to exercise their franchise and strengthen the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2023